प्रतापगढ- गेंहू के खेत मे खून से लथपथ मिला अज्ञात युवक का शव। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका। सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंची पुलिस। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के रामपुर कलवारी में आज सुबह कुछ लोगो ने गेहूँ के खेत मे एक युवक का मृत शरीर को देख कर हैरान हो गये जब इसकी सूचना गाँव वालों को हुई तो भीड़ जमा होने लगी इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो समय पर नही पहुँची पुलिस एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वॉयरस से परेशानी का सामना कर रहा है वही बदमाशो ने पुलिस को दे रखी है खुली चेतावनी
जेठवारा थाना छेत्र के रामपुर कलवारी की घटना।