प्रतापगढ़ थाना कंधई के मधुपुर गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग।छप्पर जलकर हुआ खाक।ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।मामला कंधई थाना क्षेत्र के मधुपुर ग्रामसभा का है।आज दोपहर करीब 12 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से राम कुमार सरोज निवासी भैरोगंज(मधुपुर)के यहां छप्पर में लगी आग।छप्पर के पास समर सेबल भी लगा था।छप्पर के ऊपर से बिजली का तार गया था।तेज़ हवा के चलते तार आपस में टकरा गए और स्पार्क के द्वारा निकली चिंगारी।देखते ही देखते आग छप्पर में फैलने लगी।हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों द्वारा आग पर पाया गया काबू।साथ ही फायर बिग्रेड को भी किया गया सूचित।लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू।जान माल का कोई नुकसान नही।