सरे राह युवक पर गोलियां बरसा कर हमलावर फरार, देखे पूरी ख़बर

Date:

रूबरू इंडिया । घायल का इलाज करते डॉक्टर

मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े पुलिस से बेखौफ हमलावरों ने सड़क से गुजरते एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में पैर में गोली लगने से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि इस दौरान सड़क से गुजरते एक अन्य युवक को भी गोली लगी है। मगर, पुलिस ने दूसरे युवक को गोली लगने की बात से इंकार किया है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सराय बहलीम निवासी शाहजेब पुत्र जहीरुद्दीन दूध की डेरी करता है। शाहजेब के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे वह पूर्वा मोहल्ले में दूध देकर वापस लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान सूत मार्केट के निकट क्षेत्र के ही रहने वाले बाजो पुत्र सलाउद्दीन और उसके भाई समीर, आमिर और तैयब ने बाइक से गुजरते शाहजेब को रोक लिया। शाहजेब का आरोप है कि सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए पांच-छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान शाहजेब जान बचाकर भागा, लेकिन पैर में गोली लगने से घायल होकर सड़क पर गिर गया। उधर, सरेराह गोलियां चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, खुद को क्षेत्रवासियों से घिरता देख आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल शाहजेब ने बताया कि हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में सड़क से गुजरता शाहवेज नाम का एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। हालांकि पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। शाहजेब के मुताबिक लगभग दो महीने पहले उसका किसी बात को लेकर बाजो से विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी बाजो ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं, क्षेत्र में चर्चा है कि दोनों युवकों के बीच किसी युवती को लेकर तनातनी चल रही थी।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...