प्रतापगढ। तब्लीग़ी जमात के साथी लॉकडाउन होने की वजह से अपने घरों को नहीं पहुंच पा रहे थे जिस पर 19-05-2020 को पूर्व विधायक/ सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान के साथ प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मुख़्तार खान अवध विकास मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शम्स तबरेज खान और सपा नेता शमीम खान ने अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन श्री अवनीश कुमार अवस्थी से मिल कर प्रतापगढ़ में फंसे तब्लीग़ी जमात के साथियों को उनके गृह जनपदों को भेजे जाने हेतु अनुरोध किया था। जिसके क्रम में दिनांक 21-05-2020 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने उनके गृह जनपद जाने का पास निर्गत किया।
जिससे जमातियों में खुशी रही और प्रतिनिधिमंडल का कार्य सराहनीय रहा
प्रतापगढ़ के वरिष्ठ साथियों कॉमरेड हेमन्त नंदन ओझा , अधिवक्ता ज़फ़रुल हसन , मौलाना ताजदार , यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो. हुजैफ, सपा यूथ के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद , सद्दाम अली सुल्तान, ज़ैद अहमद एडवोकेट आदि भी बड़ी सरगर्मी के साथ लगे रहे।
जनपद प्रतापगढ़ के प्रशासन का भी कार्य सराहनीय रहा सब से शुक्रिया अदा किया।
Date: