सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को किया टर्मिनेट….
रामपुर:
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को वक्फ संख्या 157 यतीमखाना के मुतवल्ली पद से हटा दिया है। आजम खान ही जौहर ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष हैं। बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को टर्मिनेट कर दिया है। अब ये जगह उन यतीम परिवारों को वापस दी जाएगी जो यहां 50 से 60 सालों से रहते आए हैं।