Mumbai: कोरोनावायरस संकट के बीच देशभर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. इस परेशानी के समय में पुलिसकर्मी दिन-रात लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके चलते पुलिसकर्मियों की जान खुद भी खतरे में पड़ गई. बावजूद वह अपना फर्ज़ निभाने में लगे है मुंबई में पुलिस द्वारा एक युवक की मदद करने का वीडियोसामने आया है. मुंबई में वालकेश्वर में एक व्यक्ति गलती से समुद्र में गिर गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रस्सी के सहारे उस व्यक्ति को पानी से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
पुलिस कॉन्सटेबल टी माने और एस सिगवान एक शख्स की मदद के लिए पहुंचे. वह व्यक्ति वालकेश्वर में अचानक से समुद्र में गिर गया था. दोनों ने रस्सी का इस्तेमाल करके उसे सफलतापूर्वक बचाया. इस दौरान, वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों की सराहना की.