अखिल भारत हिंदू महासभा ने गांधी जयंती को ‘दुर्भाग्य दिवस’ के रुप में मनाया
हाथरस गैंगरेप कांड को एक तरफ जहां पूरे देश में उबाल है और विपक्ष सड़को पर सरकार के खिलाफ लामबंद है और प्रदर्शन कर रहा है ,वहीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का इस पूरे मामले में अलग ही बयान सामने आया है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि हाथरस कांड को लेकर जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो सब नौटंकी है ,ये लोग कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहे हैं । सिर्फ टेलीविजन और अखबारों में चेहरा दिखाने के लिए ये सब किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को कमसेकम 50 कोड़े मारकर सजा देनी चाहिए ।
हालांकि हाथरस कांड की निंदा करते हुए हिन्दू महासभा ने कहा कि आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए और उनकी कोई मुकदमा नही चलना चाहिए ।
इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा ने गांधी जयंती को ‘दुर्भाग्य दिवस’ के रुप में मनाया
महात्मा गांधी को दुष्ट आत्मा बताते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने शुक्रवार को गांधी जयंती को ‘दुर्भाग्य दिवस’ के रुप में मनाया।
मेरठ के शारदा रोड़ स्थित संगठन के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संगठन के सदस्यों ने महात्मा गांधी की हत्या के मामले में फांसी चढ़ाए गए नाथूराम गोडसे को शहीद बताया।
पण्डित अशोक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,हिन्दू महासभा
अभिषेक ,ज़िला अध्यक्ष ,हिन्दू महासभा