प्रयागराज l झूँसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेटापत्ती के पास कोतारी फ़िरोजपुर गांव में 35 वर्षीय पुरुषोत्तम भारतीया ने बाग में लगाया फांसी,बगल में ही व्यक्ति की साईकिल भी पड़ी है,जबकि परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति को फांसी पर लटकाया गया है,मौके पर पुलिस मौजूद!