प्रतापगढ़।आधी रात को अधिवक्ता के घर में घुसे शातिर चोर लुटेरों ने मचाया जमकर तांडव। चोरी की आहट से जागी महिला को जमकर पीटा, हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगो को देख भागे बदमाश। शातिर लुटेरों की पिटाई से बेहोश हुई महिला के जेवरात समेत लाखो की लूट से हड़कम्प। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। नगर कोतवाली इलाके के गायत्री नगर का मामला।