साक्षी महाराज ने दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी. महाराज ने यह भी कहा कि बिहार की तरह ही ओवैसी आगामी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी की मदद करेंगे.
साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी बंगाल और उत्तरप्रदेश चुनाव रण में उतरने का ऐलान कर चुके हैं. इसी बीच उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के एक बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है.
साक्षी महाराज ने दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी. महाराज ने यह भी कहा कि बिहार की तरह ही ओवैसी आगामी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी की मदद करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा है कि यूपी और बंगाल चुनाव में एआईएमआईएम की भागीदारी से बीजेपी को राज्यों को जीतने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, “यह ईश्वर की कृपा है. ईश्वर उन्हें शक्ति दें. उन्होंने बिहार में हमारी मदद की और अब वे उत्तर प्रदेश के पंचायत और विधानसभा चुनावों में और पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी हमारी मदद करेंगे