प्याज मंडी में बिका लोकतंत्र: महाराष्ट्र में सरपंच पद के लिए नीलामी, 2 करोड़ रुपए तक की लगी बोली
लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को वोट से चुना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के दो गांवों में सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए नीलामी आयोजित की गई। यहां लोकतंत्र को शर्मसार करते हुए इन पदों के लिए 2 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई गई। एक गांव में सरपंच का पद 2 करोड़ में बिका तो दूसरे में 42 लाख रुपए तक की बोली लगी।
नीलामी का वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के चुनाव आयुक्त यूपीएस मदन ने दोनों गांवों में चुनाव रद्द किए जाने की घोषणा की।ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लग रही है। अनुच्छेद 14 सभी को “समानता का अधिकार” देता है! लेकिन अमीर लोगों को यहां प्राथमिकता मिल रही है। यह स्पष्ट है कि जो 2 करोड़ रुपये का भुगतान करता है, वह भ्रष्टाचार से 10 गुना कमाएगा। लोकतंत्र का क्रूर मजाक जारी है।”