प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद में भी थम रही लूट की वारदाते। सूत्रों के हवाले से एक बहुत बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जिससे बदमाशों ने फिर पुलिस को दी चुनौती बदमाशो के आगे पुलिस फेल प्राइवेट डॉक्टर से तमंचे के बल पर बदमाशो ने लगभग 36 हजार लूटे। मामला तब का बताया जा रहा जब डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर जा रहा था घर। दबंगो के हौसले बुलंद। अभी पिछली लूट का हुआ था खुलासा की जिले में फिर हुई लूट। लगातार ऐसी घटनाओं से जनपद के लोगो में बढ़ रहा खौफ।
कंधई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला।
जनपद में फिर हुई लूट चिकित्सक से तमन्चे के बल पर बदमाशों ने लूटे रुपये,देखे ख़बर
Date: