प्रतापगढ़ जनपद के थाना कुण्डा के व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के पुराना कुण्डा के पास से 10 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व कुल 42,500/- रुपये नगद बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 32/21 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कि
या गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- दीपक निर्मल पुत्र लल्लू प्रसाद नि0 सेमरपहा, लालगंज बैसवारा थाना लालगंज जनपद रायबरेली।
- रिंकू सैनी पुत्र रामप्रसाद सैनी नि0 सेमरपहा, लालगंज बैसवारा थाना लालगंज जनपद रायबरेली।
- सलीम अहमद पुत्र अजीजउद्दीन नि0 सेमरपहा, लालगंज बैसवारा थाना लालगंज, रायबरेली।
- ध्यान सिंह पुत्र स्व0 रामसिंह नि0 अनुखुरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
- आशीष कुमार पुत्र ककोरे नि0 जगतपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
- रितेश कुमार पुत्र ओंकार सिंह नि0 राजकीय कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।
- मनोज सोनी पुत्र रोशनालाल सोनी नि0 टोडी का पुरवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
- बाबूराम पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल नि0 अर्रो थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
- श्रीचन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 छोटेलाल नि0 दिलेरगंज थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
- जितेन्द्र मिश्रा पुत्र माताफेर मिश्रा नि0 धरई थाना सलोन जनपद रायबरेली।
पुलिस टीम- व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।