सारे मंत्री हमारे साथ हैं- अर्नब गोस्वामी की चैट लीक के बाद बीजेपी बना रही दूरी
कांग्रेस की मांग पर पर अर्नब गोस्वामी के दावों की जाँच होती है । तो भारती जनता पार्टी की मुसीबतें बढ़ सकती । मुंबई पुलिस ने टीआरपी स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट में इन चैट के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पेश किए हैं। चैट में अर्नब गोस्वामी दावा करते दिख रहे हैं कि ‘सारे मंत्री हमारे साथ हैं’, ऐसे में अगर कांग्रेस की मांग पर गोस्वामी के दावो की जेपीसी जांच होती है। तो संसद खुलते ही बीजेपी और केंद्र के कई नेताओं की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।