मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिन की पार्टी में हुए विवाद पर गोली चलने की घटना में दो युवकों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक जन्मदिन की पार्टी हो रही थी। अचानक गोली चलने से दो युवकों की मौत हो गयी। इस घटना में विधायक प्रतिनिधि अरविंद्र जैन (30) मोनू राजपूत (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पायी है।