दारोगा की शिकायत लेकर पहुंची पत्नी, बोली-देरी से आते हैं…
आगरा। शहर के एक थाने में तैनात दरोगा काम की व्यस्तता में इतना घिर गए कि पत्नी को समय नहीं दे पा रहे इससे घर में रार पैदा हो गई पति-पत्नी में मनमुटाव होने लगा बात हद से ज्यादा होने पर दरोगा ने पत्नी की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया रविवार को वह पत्नी के साथ परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे कांउसिलिंग में पति-पत्नी को समझाया गया दरोगा से पत्नी को समय देने के लिए कहा. कहा कि, आज होटल या रेस्टोरेंट जाइए इसके बाद दोनों खुशी से चले गए