ठेले पर रख हाथ से खींचकर घर ले गया बेटे का शव, अधूरी रह गई एम्बुलेंस की मिन्नते
मध्य प्रदेश के गुना में एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली जहां एक युवक की मौत के बाद डॉक्टर ने उसका पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया तो मृतक के पिता को अपने बेटे का शव ले जाने के लिए किराए पर ठेला लेना पड़ा. इस ठेले से पिता अपने जिगर के टुकड़े के शव को घर ले गया
मामला है मध्यप्रदेश के गुना का जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना से सब को झकझोर कर रख दिया सरकार के बड़े बड़े दावे भी हवा हवाई नजर आया एक बदनसीब बाप अपने लाडले बेटे का शव एम्बुलेंस न मिलने के कारण ठेले पर रख खींच कर ले जाने को मजबूर हुआ