कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीं मुंबई की डॉक्टर मनीषा जाधव की भी कोरोना से मौत हो गई मृत्यु के पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आखिरी शब्द लिखे
उन्होंने लिखा था,संभवत यह अंतिम गुड मॉर्निंग है शायद मैं इस प्लेटफॉर्म पर दोबारा आपसे न मिलूं सभी अपना ध्यान रखे शरीर मृत होता आत्मा नहीं. आत्मा अमर है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 18,000 डॉक्टर, कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से कोरोना संक्रमण की वजह से 168 की मौत हो गई है बता दें पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 62,097 मामले सामने आए हैंवहीं 519 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है