ऐसी घटना कि कांप जाए रूह, कोरोना संक्रमित का अधजला शव खाता दिखा व्यक्ति
सातारा । महाराष्ट्र के सातारा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना एक श्मशान की है जहां कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस श्मशान घाट के प्रबंधन का जिम्मा, फलटन नगरपालिका के हाथ में है।
गुरुवार सुबह एक व्यक्ति को श्मशान में जलती हुई चिता के पास बैठे देखा गया। इसके बाद उसने जो किया उसे देखकर रूह कांप जाएगी।
वह व्यक्ति चिता के कुछ उठाता है और उसे खा लेता है।यह घटना कैमरे में कैद ह।. इस वारदात की जानकारी नगरपालिका को दी गई जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया, उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाया गय।