ब्रेकिंग न्यूज
प्रधानी चुनाव में वोट ना देने पर घर में घुसकर मारा
प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के विरौती गांव में ग्राम प्रधान के चुनाव में वोट ना देने पर दर्जनो लोगो ने घर में घुसकर मारे पीटे मोटरसाइकिल आदि सामान तोड़े कोतवाली में तहरीर।
कोतवाली पट्टी क्षेत्र के विरोती गांव में चुनाव जीतने के बाद तांडव जारी विरोती गांव निवासी राजकुमार पुनीत विशाल ने कोतवाल पट्टी को तहरीर देकर आरोपित किया है कि आज दोपहर पंकज शशि हैप्पी सहित तीन दर्जन लोग एकाएक इनके घर पर पहुंचे मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहने लगे कि तुमने प्रधानी के चुनाव में हमारा सपोट नहीं किया है इस पर जब प्रार्थी गण ने विरोध किया तो मारने के लिए दौड़ा लिए और घर में घुसकर जमकर मारा पीटा तांडव मचाते हुए मोटरसाइकिल तथा घर के अन्य सामान को तोड़ डाले पुलिस मामले की जांच में जुटी।