ब्रेकिंग न्यूज
तमंचा सटाकर बाइक छीनी
प्रतापगढ़ ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कलियनापुर नहर के पास अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाकर बाइक छीनी कोतवाली में तहरीर।
थाना कंधई अंतर्गत ग्राम वारी कला गांव निवासी उदयराज पाल पुत्र रामदास ने कोतवाल को तहरीर देकर आरोपित किया है कि मैं घर से आज दोपहर आवश्यक कार्य से सुजानगंज जा रहा था जैसे ही पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नाहर कलियना पुर गांव के पास पहुंचा था इतने में दो बाइक से 7 अज्ञात बदमाश उसे रोक लिए और तमंचा सटाकर उसकी बाइक छीन कर वहां से भाग निकले घटना की सूचना प्रार्थी ने 112 नंबर पुलिस को दी लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे लिखित तहरीर आकर कोतवाली पट्टी में दी पुलिस मामले की जांच में जुटी।