असम के कोकराझार जिले में बैंक डकैती का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी जिस वजह से तीनों की मौत हो गई।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार को चेंगमारी में स्थित बैंक में लूट होने वाली है। एक 6 सदस्यों की गैंग उस लूट को अंजाम देने वाली थी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, एक टीम मौके पर रवाना कर दी गई।लेकिन मौके पर पुलिस को देख बदमाशों ने वहां से भागने की कोशिश की. फिर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और उनके साथ मुठभेड़ शुरू हो गई जानकारी मिली है कि पहले बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कीजिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई मुठभेड़ में तीन बदमाश ढेर हो गएव हीं तीन आरोपी भागने में कामयाब भी रहे।
इस घटना के बारे में पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया है कि जब पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया था। तब उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई. इसके बाद हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की और तीन बदमाश जख्मी हो गए।बाद में उन तीनों की मौत हो गई।मौके से गैस कटर, दो पिस्तौल और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं।