यूपी-प्रतापगढ़ शादी कर घर आई दुल्हन जेवर लेकर प्रेमी संग फरार, पाइप के सहारे उतरी छत से

Date:

दुल्हन फ़ोटो – प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कंधई इलाके के युवक संग शादी करने वाली नई नवेली दुल्हन ने लाखों का जेवर लेकर प्रेमी संग भाग निकली। मामले की शिकायत पुलिस से की गई जब पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि शाम को परिवार के लोगों ने दुल्हन को प्रेमी संग पकड़ लिया।

कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी 24 नवंबर को नगर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि रविवार की रात दुल्हन मकान के छत से पाइप के सहारे नीचे उतर गई और अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। दुल्हन अपने साथ लाखों रुपये के जेवरात भी समेट ले गई। सोमवार की सुबह घर से दुल्हन गायब देख परिजन हैरान हो उठे। खोजबीन के बाद पति परिवार के लोगों के साथ कंधई थाने पहुंचकर शिकायत की।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने शादी कराने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दुल्हन व उसके प्रेमी को पकड़ लिया। दुल्हन प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है। दोनों पक्षों में इस मामले को लेकर पंचायत चल रही है। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। उनके बीच पंचायत चल रही है।

दुल्हन व प्रेमी की हुई पिटाई
भागी दुल्हन व उसके प्रेमी को परिवार के लोगों ने पृथ्वीगंज बाजार के पास पकड़ा था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को पीटना शुरू किया। जिससे वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया। यहां उनके बीच हाथापाई होने लगी। पुलिस ने दुल्हन व प्रेमी समेत छह लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। खबर भेजे जाने तक दूल्हा, दुल्हन व प्रेमी पक्ष के लोगों के बीच पंचायत चल रही है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...