अमेठी: अमेठी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने शहर को अपना घर बताया. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हिन्दू पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलने में लगा देता. सच्चाई ढूंढने और उसके लिए लड़ने में लगा देता है. डर का सामना करता है, उसके सामने झुकता नहीं. डर को क्रोध और हिंसा में नहीं बदलने देत। हिन्दुत्वत्वादियों का काम झूठ प्रयोग कर सत्ता छीनने का होता है. ये नफरत फैलाते हैं और सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं
अमेठी में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- वो नफरत फैलाते हैं, सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं
राहुल गांधी बोले कि आज की हालत दिख रही है. मेरे दो सवाल हैं – बेरोजगारी और मंहगाई. इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं न प्रधानमंत्री