यूपी (प्रयागराज) : प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पैसे से बनवाएंगे जावेद का घर – केके राय


जावेद मोहम्मद के वकील केके राय ने कहा कि मोहम्मद जावेद ना सिर्फ मेरे मुवक्किल हैं बल्कि मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं और इस शहर की अमन-चैन के लिए हमेशा उन्होंने काम किया. पुलिस प्रशासन ने अनाधिकृत तौर पर उनके पत्नी के नाम पर दर्ज मकान को गैरकानूनी ढंग से गिराया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कभी कोई नोटिस नहीं दिया. 24 घंटे से कम वक्त का नोटिस देकर पूरे परिवार को बेघर किया.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को नमाज के बाद जावेद अहमद अपने लोगों को अमन-चैन बरकरार रखने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहे थे, वह मैसेज मुझे भी मिला था. हमने प्रयागराज पुलिस व विकास प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका डाली है, जिस पर कल संभवत सुनवाई होगी. केके राय ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो अधिवक्ता मंच की तरफ से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पैसे से ही जावेद मोहम्मद का मकान बनवाएंगे.