बोरबेल में फसे राहुल की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले अजरूल हक, मुख्यमंत्री ने दिया विशेष पुरस्कार

Date:

छत्तीसगढ़ में 11 साल के राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा देशभर में हो रही है. 104 घंटे के रेक्स्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को बचाने वाले दर्जनों हीरो सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में हम ऐसे हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बोरवेल में फंसे राहुल को सबसे पहले देखा और बोरवेल से खींचकर बाहर निकाला. ये हीरो रायपुर के अजरूल हक हैं. जिन्होंने खुद की जान की परवाह नहीं की और जान जोखिम डालकर बोरवेल में सिर नीचे कर बोरवेल में उतर गये.

बोरवेल में राहुल को बचाने वाला हीरो

दरअसल राहुल 62 फीट की गहराई में फंसा था और रेस्क्यू टीम ने सुरंग से राहुल से 3 फीट उपर तक सुरंग बनाया. इसके बाद राहुल तक पहुंचने के लिए 3 फीट और नीचे उतरना था बोरवेल में तब पतले अजरूल को बोरवेल में सिर के बल उतारा गये थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के टीम का सम्मान किया तब अजरूल की कहानी सामने आई.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजरूल को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया और राज्योत्सव में फिर से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजरूल की साहस की जमकर तारीफ की और अजरुल से पूरी रेस्क्यू को लेकर बातचीत की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अजरूल ने राहुल की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है.

रायपुर के हैं अजरूल हक

रेस्क्यू ऑपरेशन के पांचवे दिन राहुल को निकालने में प्रशासन का पूरा अमला लगा हुआ था. 104 घंटे के इस रेस्क्यू अभियान को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने में अजरूल हक की महत्वपूर्ण भूमिका थी. अजरूल रायपुर स्मार्ट सिटी में सीवरेज सिस्टम में कार्यरत हैं. जब रेस्क्यू टीम ने खुदाई पूरी कर टर्नल बना कर राहुल के करीब पहुंच उस समय राहुल को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया और यह जिम्मा अजरूल हक को दिया गया.

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...