हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़: नगर पंचायत कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड निवासी खेताब रोशन उर्फ अल्लन (पूर्व बीडीसी सदस्य) के भाई के निधन की सूचना पर मंगलवार सुबह 11 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद मंत्री जी नगर पंचायत अध्यक्ष के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे, जहां स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष, शीतला प्रसाद, प्रतिनिधि किशन सोनी, पूर्व ग्राम प्रधान भगवत यादव, अरुण प्रताप सिंह, सिद्धांत तिवारी, आफताब रोशन, राम प्रताप यादव, एडीओ पंचायत अनिल कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Pratapgarh: पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दी संवेदना, जन समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
Date: