मेरठ SSP ऑफिस में आत्मदाह जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तैनात फायर बुलेट का परीक्षण किया गया, लेकिन यह परीक्षण में फेल हो गई। SSP विपिन ताड़ा ने स्वयं इसका निरीक्षण किया, लेकिन सिस्टम सही से काम नहीं कर पाया। इस नाकामी पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और मामले की जांच के आदेश दिए।
फायर बुलेट ने नहीं किया काम
परीक्षण के दौरान फायर बुलेट का पंप काम नहीं कर पाया, जिससे मौके पर मौजूद फायरमैन दीपक ने काफी मशक्कत की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, दूसरा फायरमैन बबलू मौके से नदारद मिला। इस लापरवाही पर SSP ने सख्त रुख अपनाया और CFO (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
SSP ऑफिस जैसी संवेदनशील जगह पर तैनात सुरक्षा उपकरणों का ठीक से काम न करना चिंता का विषय है। आत्मदाह करने वालों को बचाने के लिए यह फायर बुलेट रखी गई थी, लेकिन जब असल परीक्षण में ही यह फेल हो गई, तो किसी आपात स्थिति में यह कितनी कारगर होगी, इस पर सवाल उठने लगे हैं। SSP विपिन ताड़ा ने साफ कहा कि जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा उपायों की सच्चाई को उजागर करती है। अधिकारी अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई चूक न हो।