मेरठ। साइबर सेल और मवाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के 4 साथी फरार हैं। खास बात यह है कि आरोपी बेरोजगारों के मोबाइल पर लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस वसूली करते थे। मवाना निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि कुछ दिन पहले मवाना खुर्द निवासी विपिन राणा नाम के युवक ने नौकरी के नाम पर खुद के साथ ठगी का आरोप लगाते हुए साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने क्वीकर जॉब नाम की कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 8 बार में 23 हजार रुपए की रकम ठग ली। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अनस, वाजिद और सलमान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 6 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
इनके 4 साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर उनके पास क्वीकर जॉब के नाम से लिंक भेजते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अलग-अलग चार्ज के रूप में उनसे मोटी रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। ठगी के बाद आरोपी अपना मोबाइल नंबर बदल लेते थे। एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…