Home Blog

नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष एवं सभासदों को दिलायी गयी शपथ

0


राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को दी बधाई

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाये, नगर का चहुमुखी विकास करें-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

प्रतापगढ़। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद बेल्हा (कम्पनी गार्डेन) में नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष एवं सभासद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी तो वहीं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई दी। मंत्री जी ने जनपद प्रतापगढ़ की मिट्टी को नमन भी किया। उन्होने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाये, नगर का चहुमुखी विकास करें। नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभासदों को प्रदेश सरकार का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ कार्य कर रही है। सरकार का एक ही उद्देश्य है कि हर जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुॅचाया जाये। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक सुल्तानपुर सीताराम वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, पूर्व मंत्री शिवाकान्त ओझा, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा जिला प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रेमलता सिंह सहित राजा अनिल प्रताप सिंह, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, रामचन्द्र मिश्र सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वैच्छिक संस्थायें दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु प्रस्ताव 30 जून तक दें

0



प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थायें मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिये आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम दिनांक 30 जून 2023 तक जनपद के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कक्ष संख्या-25 में जमा कर सकते है। निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा योजना हेतु पात्रता रखते हो, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http://uphwd.gov.in से प्रश्नगत योजना से सम्बन्धित दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन 31 मई तक करें

0


प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 11 में सभावित रिक्त सीटों पर चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक है। चयन प्रवेश परीक्षा तिथि 22 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। उन्होने पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 22 से मार्च 23 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिये, जन्म 01.06.2006 तथा 31.07.2008 (दोनो दिवस शामिल) के बीच का होना चाहिये। आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर किया जा सकता है।

रोजगार मेले का आयोजन 19 मई को

0

प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 19 मई 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदो ंपर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ पंजीयन आई0डी0 एवं पासवर्ड, मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।

सांसद की अध्यक्षता में सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न,

0

लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई से 24 जून तक ग्राम प्रवास का होगा कार्यक्रम-सांसद,

ग्राम प्रवास कार्यक्रम में लाभार्थीपरक योजनाओं की दी जायेगी जानकारी एव ंजन समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण-सांसद

अधिकारीगण सांसद प्रवास के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलायें-डीएम

प्रतापगढ़। सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई 2023 से 24 जून 2023 तक 01 माह का ग्राम प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की गयी। सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा दी गयी। बैठक में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा के क्रम में उनके द्वारा लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई से 24 जून तक 1 माह का ग्राम प्रवास करेगें, इस दौरान गांव के पंचायत भवन अथवा प्राथमिक या उच्च प्राथमिकत विद्यालयों मे ंरात्रि विश्राम किया जायेगा। उन्होने बताया कि 1 माह तक निरन्तर वह गांव ग्रामीणों के बीच रहेगें तथा इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी करते हुये ग्राम स्तर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा एवं बड़े पैमाने पर जन समस्याओं का निस्तारण भी तात्कालिक रूप से कराने का प्रयास किया जायेगा। सांसद ने बताया कि प्रवास के दौरान प्रवास वाले ग्राम में निरन्तर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी पिछड़ी दलित व गरीब बस्तियों में एम्बुलेन्स के माध्यम से महिला चिकित्सकों सहित पहुॅचकर बीमार व्यक्तियों की जांच, उन्हें संचारी रोगों से बचाव के उपाय तथा अन्य सहायता भी उपलब्ध कराने का कार्य करेगें। उन्होने बताया कि सांसद ग्राम प्रवास के दौरान समग्र गतिविधियों का संचालन करने का समावेश प्रवास के दौरान किया गया है जिसमें प्रातः प्रभात फेरी कर युवा जन जागरण, सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान, योग के माध्यम से शारीरिक स्वस्थ्यता का संदेश देने का प्रयास, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर स्वस्थ्य वातावरण निर्माण, वृक्षारोपण, ग्राम स्तरीय शासकीय कर्मचारियों यथा आंगनबाड़ी, आशा, पंचायत सेक्रेटरी, साधन सहकारी समितियों के सचिव, सफाई कर्मियों, विद्युत लाइनमैनों आदि के साथ बैठके कर उनकी भी व्यावहारिक कठिनाईयों को सुनते हुये जन सामान्य के समस्याओं के निस्तारण में उन्हें प्रेरित करने का कार्य भी किया जायेगा। प्रवास के दौरान शासन की लाभार्थी परक योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला गैस, शौचालय, पेंशन, आयुष्मान कार्ड धारकों, युवा उद्यमियों, कृषि विभाग से सहायता प्राप्त किसानों आदि के साथ भी औपचारिक बैठके कर उनकी समस्या और उसके निस्तारण के प्रयास के साथ-साथ गांव में प्रेस, गांव के निवासी सम्मानित अधिकारी, अधिवक्ता, प्रवक्ता, पूर्व सैनिक, पूर्व कर्मचारियों, विशिष्ट जन नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों के साथ भी बैठके कर उनके अनुभवों को जन कल्याणकारी सहयोग के रूप में तब्दील करने का उत्प्रेरण करने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही गांव में प्रवास के समापन में स्थानीय खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन भी कराने की कार्ययोजना शामिल की गयी है। बैठक में सांसद जी ने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि जो भी सहयोग हो करें और सांसद प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाये। प्रवास कार्यक्रम के दौरान आस-पास के 15 से 20 ग्रामों को जोड़ा जायेगा जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जायेगा। प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे जनसामान्य अवगत हो सके।

सांसद प्रवास के कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवास कार्यक्रमों की तैयारी 02 दिन पहले से ही पूर्ण कर ली जाये एवं समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि सांसद प्रवास के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके, सम्बन्धित लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहें जिससे भूमि विवाद या अन्य सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन का मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

0

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान का डीएम, एसपी, सीडीओ ने लगातार मतदेय स्थलों पर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मण्डलायुक्त प्रयागराज, आई0जी0 प्रयागराज एवं प्रेक्षक ने भी मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद में कुल 57.89 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रतापगढ़। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आज जनपद के 506 मतदान केन्द्रों में सम्पन्न हुआ। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। डीएम, एसपी व सीडीओ ने मतदेय स्थल शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा, पंचायत भवन शिवराजपुर, प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सबलगढ़ डेरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय इन्द्रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरवा, प्राथमिक विद्यालय बहोरिकपुर, प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलौरी विक्रमपुर, त्रिलोचन प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, माडल प्राइमरी स्कूल कुण्डा, सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, इण्टर कालेज मानिकपुर, संत रविदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़, बजरंग महाविद्यालय कुण्डा, कैम्प कार्यालय नगर पंचायत हीरागंज बाजार, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल फतूहाबाद पर पहुॅचकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पहचान पत्र का अवलोकन भी किया तथा उन्होने मतदाताओं से कहा कि जो भी मतदाता अपना मतदान कर चुके है वह मतदेय स्थल से बाहर चले जाये। मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान मतदान अभिकर्ता की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी गयी।

सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज के बूथ पर मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त, आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश ने मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का प्रेक्षक सत्य प्रकाश (अपर आयुक्त आबकारी उ0प्र0 प्रयागराज) सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कुल 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रेक्षक ने प्रशिक्षण स्थल, कन्ट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण,

0

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें-प्रेक्षक

प्रतापगढ़। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु माननीय प्रेक्षक सत्य प्रकाश (अपर आयुक्त आबकारी उ0प्र0 प्रयागराज) ने आज सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं कार्मिकों के मतदान हेतु बनाये गये पोस्टल बैलेट काउण्टर का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण स्थल सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज पर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के मतदान हेतु बनाये गये तहसील/नगरीय निकायवार स्थापित पोस्टल बैलेट फेसिलिटेशन सेन्टर/काउण्टर पर डाक मतपत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। उसके उपरान्त उन्होने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल रूम का अवलोकन किया जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा था। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिक एवं अधिकारी प्रशिक्षण के सभी महत्वपूर्ण बिन्दु को विस्तारपूर्वक समझकर निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सम्पन्न करायें। उन्होने मतदान कार्मिकों से प्रश्न भी किया और उसके समुचित जवाब भी प्राप्त किये।

प्रेक्षक ने जिला सेवायोजन कार्यालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं वहां पर तैनात कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी से कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली तथा कहा कि कन्ट्रोल रूम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी शिकायतें प्राप्त हो उसका निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। उन्होने इस दौरान कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के रजिस्टर का अवलोकन भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उसके उपरान्त प्रेक्षक ने राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं उपजिलाधिकारी सदर से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी ली और कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं समस्त व्यवस्थाये सुनिश्चित कर लें। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट/तहसील के समस्त राजस्व न्यायालयों का समय परिवर्तित किया गया

0

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुपालन में तथा जिला बार एसोसिएशन वकील परिषद एवं जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) की सहमति के आधार पर दिनांक 01.05.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक कलेक्ट्रेट/तहसील के समस्त राजस्व न्यायालय का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक आधे घण्टे का मध्यान्तर (लंच) अनुमन्य रहेगा। जनपद न्यायाधीश ने अपने आदेश दिनांक 26.04.2023 के अन्तर्गत दीवानी/फौजदारी न्यायालयों का समय उक्तानुसार निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 28.04.2023 के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट/तहसील के समस्त राजस्व न्यायालयों का समय 01.05.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। इसी बीच पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक आधे घण्टे का मध्यान्चर (लंच) अनुमन्य रहेगा। कार्यालय का समय पूर्ववत् पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलता रहेगा।

कौन हैं अतीक अहमद: उत्तर प्रदेश का पहला ‘गैंगस्टर’

0

पूर्व डॉन-राजनेता ने 1989 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की जब उन्होंने इलाहाबाद पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक सीट जीती।

गैंगस्टर माफिया से नेता बने 62 वर्षीय अतीक अहमद ने गुरुवार सुबह प्रयागराज जेल में तबीयत बिगड़ने और नींद पूरी न होने की शिकायत की. पूछताछ के कुछ ही देर बाद अतीक का बेटा असद उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

वांछित अपराधी असद के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के समय डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल यूपीएसटीएफ दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे। मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक विदेशी हथियार कथित तौर पर बरामद किए गए थे।

समाजवादी पार्टी से संसद और उत्तर प्रदेश विधान सभा के एक पूर्व सदस्य, अहमद को इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच बार विधान सभा सदस्य के रूप में चुना गया था।

पहला गैंगस्टर
पुलिस रिकॉर्ड 2013 आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत मामला दर्ज करने वाला पहला व्यक्ति अतीक अहमद है। कहा जाता है कि 1979 में, अहमद ने पहली बार अपराध की दुनिया में प्रवेश किया, जब उस पर हत्या का आरोप लगाया गया। वर्तमान में उसके खिलाफ 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी हाल ही में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में मामला दर्ज किया जा रहा है.

पूर्व डॉन-राजनेता ने 1989 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की जब उन्होंने इलाहाबाद पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक सीट जीती। 1999-2003 के बीच, वह सोने लाल पटेल द्वारा स्थापित अपना दल के अध्यक्ष थे। अगले दो विधान सभा चुनावों में स्वतंत्र रूप से अपनी सीट बरकरार रखने के बाद, अहमद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और 1996 में अपना लगातार चौथा कार्यकाल जीता। उन्होंने तीन साल बाद 2002 में अपना दल से फिर से अपनी सीट जीती।

2004-2009 से, अतीक को उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 14 वीं लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद के रूप में चुना गया था। 25 जनवरी, 2005 को पाल की हत्या के बाद राजू पाल की पत्नी ने अपनी प्राथमिकी में अतीक, अशरफ और सात अज्ञात लोगों के साथ नामजद किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब राजू ने अहमद के भाई अशरफ को विधानसभा उपचुनाव में हराया था। 2005 इलाहाबाद पश्चिम सीट के लिए। द इंडियन एक्सप्रेस ने कहा, “यह अहमद परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान था क्योंकि 2004 के आम चुनावों में अतीक के इलाहाबाद से लोकसभा सीट जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।”

राजू को उसके घर के पास एक अस्पताल से रास्ते में गोली मार दी गई थी। वह अपने साथियों संदीप यादव और देवीलाल के साथ लौट रहा था। एफआईआर में दंगा, हत्या के प्रयास, हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए थे।

अत्यधिक राजनीतिक और पुलिस दबाव के परिणामस्वरूप, अतीक अहमद ने 2008 में आत्मसमर्पण किया और 2012 में रिहा किया गया। 2008 में उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और मायावती ने उन्हें बसपा के तहत टिकट देने से इनकार कर दिया। हालाँकि, चूंकि उन्हें अभी तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था, अहमद को 2009 के आम चुनावों के दौरान चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई थी।

सरेंडर करने वाला गैंगस्टर
2014 में, अतीक को श्रावस्ती निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सपा से टिकट दिया गया था। हालांकि अतीक को एक चौथाई वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी के दद्दन मिश्रा से लगभग एक लाख वोटों से हार गए। गैंगस्टर से राजनेता का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता गया क्योंकि सपा के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई, अखिलेश यादव ने अहमद के आपराधिक रिकॉर्ड के कारण खुद को दूर कर लिया।

14 दिसंबर, 2016 को अतीक ने अपने गुर्गों के साथ सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के स्टाफ सदस्यों पर हमला किया। कथित तौर पर, कर्मचारियों ने नकल करते पकड़े जाने के बाद दो छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया था। अतीक अहमद द्वारा SHUATS शिक्षक और कर्मचारियों की पिटाई का एक कथित वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया।

10 फरवरी, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अतीक के आपराधिक इतिहास को तलब किया और इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक को मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया। अतीक को पुलिस ने 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कैद होने के बावजूद, अहमद ने 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा और केवल 855 वोट प्राप्त कर सके।

इस साल 24 फरवरी को, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की उनके पुलिस गार्ड के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 25 फरवरी को अतीक अहमद, उनकी पत्नी साहिस्ता परवीन, उनके दो बेटों, उनके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अदालत में पेश होने के लिए उन्हें मंगलवार को साबरमती जेल से स्थानांतरित कर दिया गया। अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि उन्हें अपनी जान का डर है और उत्तर प्रदेश पुलिस की मंशा पर संदेह है।

निकाय चुनाव में किन्नरों को भी मिले मौका, भाजपा अध्यक्ष सीएम योगी को पत्र, ओबीसी का दर्जा.. पढ़ें पूरी खबर

0

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) महाराज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को आज पत्र लिखकर मांग किया है कि यूपी  में होने वाले निकाय चुनाव में किन्नरों / टांसजेण्डरो को भी चुनाव लडने के लिये मौका दिया जाये।

जिससे कि  उनकी स्थिति में सुधार हो और वह समाज से पूरी तरह से जुडकर आगे बढ सके।

उन्होंने कहा कि किसी के भी स्थिति में सुधार के लिए सबसे जरूरी है कि उसकी राजनीतिक सहभागिता जरूरी है, बिना राजनीतिक सहभागिता के किसी के भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सकता है इसमें सबसे जरूरी है कि होने वाले निकाय चुनाव में किन्नरों/ टांसजेण्डर जो कि ओबीसी वर्ग में आते हैं उनको भी नगर निगम और टाउन एरिया के चुनाव में टिकट देकर पार्टी स्तर से प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाए।

यह बातें उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ  सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी महाराज  ने आज इन्द्रपुरी, बैरहना स्थित आवास पर कही।  उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में गोरखपुर से किन्नर महापौर आशा रह चुकी हैं जो सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दिया था।

मध्य प्रदेश से शबनम मौसी विधायक रह चुकी हैं। इसी तरह से आज किन्नर /  ट्रांसजेंडर समाज के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय व्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नाश्ला जजमेंट के बाद से किन्नर /  ट्रांसजेंडर ओबीसी वर्ग में आ गए हैं। ऐसे में इस बार निकाय चुनाव के दौरान भाजपा संगठन के प्रमुख लोगों और प्रदेश सरकार के प्रमुख लोगों को पत्र लिखकर होने वाले निकाय चुनाव में किन्नर / टांसजेण्डर समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिये ओबीसी कोटे में महापौर और टाउन एरिया के चेयरमैन के लिये सीटों की मांग कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी हो गया है कि किन्नर / टांसजेण्डर समाज को भी नगर निगम और टाउन एरिया के  चुनाव में लड़ने का मौका दिया जाए जिससे कि किन्नर / टांसजेण्डर लोग समाज में आगे आए और लोगों के साथ मिलकर चल सके। उन्होंने कहा कि  आदि काल से लेकर आज तक किन्नर / टांसजेण्डरो ने समाज और लोगों के हित के लिये कुर्बानियां दी है लेकिन आज तक उनको उपेक्षा और तिरस्कार का सामना करना पडा है। यहा तक कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी किन्नर / टांसजेण्डरों को अपने हक और सम्मान के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडा है।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि भाजपा सरकार किन्नर / टांसजेण्डरो के सम्मान के लिये प्रदेश स्तर पर उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड और जिला स्तर पर बोर्ड का गठन करके उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन राजनीति सहभागिता सबसे जरुरी है उसके बिना किन्नर / टांसजेण्डर समुदाय का विकास नही हो पाएगा।

error: Content is protected !!