24 घण्टे के अन्दर ही, हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़।थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम रामपुर कल्हवारी में कल दि0 02.04.2020 को मिला था अज्ञात शव
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 02/03.04.2020 की रात्रि में जनपद के थाना जेठवारा पुलिस को कल दिनांक 02.04.2020 को थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम रामपुर कल्हवारी में मिले एक अज्ञात शव (जिसकी हत्या की गयी थी) से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
इस सम्बन्ध में मृतक की भाभी विद्या देवी द्वारा थाना जेठवारा में तहरीर दी गयी कि मेरे देवर राजेश (मृतक) का अवैध सम्बन्ध पास के गांव रामपुर कल्हवारी के अनिल कुमार गौतम की पत्नी शिंका से था। इसी कारण को लेकर उन दोनों पति-पत्नी ने मेरे देवर की हत्या कर दी है। वादिनी की इस तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/20 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 02/03.04.2020 की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण अनिल कुमार गौतम व उसकी पत्नी शिंका को थानाक्षेत्र जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
–गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार गौतम ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि मृतक राजेश गौतम का मेरी पत्नी शिंका के साथ अवैध संबन्ध था। जिससे मैं काफी आक्रोशित रहता था। मेरी पत्नी को भी राजेश अक्सर परेशान करता रहता था, जिसके कारण मेरी पत्नी भी उससे नाराज रहती थी। हम दोनों पति-पत्नी ने मिलकर राजेश को जान से मारने की योजना बना रखी थी। दि0 01.04.2020 को रात्रि के समय राजेश मेरे घर आया और मेरी पत्नी के कहने पर वह मेरी पत्नी को लेकर गांव से बाहर खेत में ले गया। मैं भी चुपके से उनके पीछे-पीछे गया, और मौका मिलते ही राजेश के पीछे से उसके सिर पर लोहे की पाइप से जोर से मारा और वह वहीं गिर पड़ा फिर हम दोनों ने मिलकर राजेश गौतम की उसी लोहे की पाइप से मार-मार कर हत्या कर दी। लोहे की पाइप को हमने वहीं दूसरे खेत में फेंक दिया और अपने घर वापस भाग आये। आज हमदोनों यहां से कहीं दूर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
(अभियुक्तों की निशांदेही पर हत्या प्रयुक्त की गयी लोहे की पाइप को बरामद किया गया।)
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…