प्रतापगढ़। थाना अंतू पुलिस को दिनांक 13.04.2020 को जगेशरगंज की टाइनी शाखा से लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-
बरामदगी:-
दिनांक 13.04.2020 को थाना अंतू में वादी राजेन्द्र यादव पुत्र रामपदारथ नि0 बांसी, जगेशरगंज थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ द्वारा सूचना/तहरीर दी गयी कि जगेशरगंज बाजार में स्थित मेरी बड़ौदा बैंक की टाइनी शाखा में आज प्रातः समय करीब 09:45 बजे एक काली अपाचे मोटर साइकिल से 03 अज्ञात बदमाश आये जिसमें से एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर बैठा रहा तथा दो बदमाशों ने टाइनी शाखा लूटने का प्रयास किया, जिनसे मेरी धक्का-मुक्की होने लगी तभी वहां स्थानीय लोग आने लगे। भीड़ बढ़ने से लूट का प्रयास असफल होता देख वे असलहा लहराते हुए, मोटर साइकिल स्टार्ट कर भाग निकले। वादी की इस तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/20 धारा 393 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी अंतू मनोज तिवारी मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा।
उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान एक अभियुक्त इमरान का नाम प्रकाश में आया। इस पर मुखबिरों को सतर्क कर इस अभियुक्त की खोज की जाने लगी। इसी क्रम में दि0 14.04.2020 को रात्रि करीब 09:00 बजे थाना अंतू के उ0नि0 निकेत भारद्वाज को मुखबिर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त इमरान अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से सरायवीरभद्र की ओर से आने वाला है। इस पर उ0नि0 निकेत भारद्वाज और पुलिस बल अपने साथ लेकर मुखबिर के साथ चमरौधापुर के पास पहुंचकर अपने को छिपाते हुए, अभियुक्तों के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बार सरायवीरभद्र की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें देख मुखबिर ने इशारे से बताया कि यह वही मोटर साइकिल है। मोटर साइकिल के पास आने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने इशारा किया गया तो पुलिस को अचानक से देखकर मोटर साइकिल चालक ने मोटर साइकिल कुछ दूर पहले ही रोककर वापस घुमाने लगा। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। मोटर साइकिल तेजी से घुमाने के कारण पीछे बैठा व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया तथा शेष दोनों अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मोटर साइकिल से तेज गति से भाग निकले। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, अभियुक्त ने अपना नाम इमरान पुत्र याकूब नि0 उपाध्यायपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त इमरान ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि मेरे दोनों साथी जो भाग गये उनका नाम क्रमशः 01. मो0 परवेज पुत्र मुजम्मिल हुसैन नि0 शिवगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व 02. मो0 मुकीम पुत्र अब्बास अली नि0 अचलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ है। कल दि0 13.04.2020 को हम तीनों ने जगेशरगंज में बड़ौदा बैक की टाइनी शाखा को लूटने का प्रयास किया था किन्तु स्थानीय लोगों के आ जाने व विरोध करने के कारण हम लोगों का वहां से भागना पड़ा था। इससे पहले भी हम तीनों ने मिलकर दि0 21.02.2020 को मुदुरा रानीगंज (थानाक्षेत्र कोहड़ौर) में एक कुरियर डिलवरी करने वाले लड़के से 28000/-रु0 व मोबाइल लूट लिया था और लूट का पैसा आपस में बांट लिया था जो कि खर्च हो गये। (इस सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0- 22/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है) आज भी हम लोग किसी को लूटने की फिराक में थे कि आप ने मुझे पकड़ लिया।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…