प्रतापगढ़। थाना कोहडौर पुलिस को अन्र्तजनपदीय लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये 07 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 18 अदद मोबाईल फोन, 04 अवैध तंमचा व 09 अदद कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
फरार अभियुक्त का विवरणः-
बरामदगीः-
गिरफ्तारी का स्थान:- 26.04.2020 चमरौधा नदी पुल के पास थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़। प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, एएसपी श्री सैयद अली अब्बास व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 26.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोहडौर श्री प्रवीण कुशवाहा मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक कन्धई श्री विपिन कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोहडौर के चमरौधा नदी के किनारे पुराने मंदिर के पास से पुलिस मुठभेड में 07 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 17 अदद मोबाईल फोन, 04 अवैध तंमचा व 09 अदद कारतूस बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त शंकर ,कल्लू और लालू ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 13.03.2020 को मुकेश व राहुल वर्मा के साथ मिलकर ग्राम फेनहा के पास एक शराब के सेल्स मैन से 8000 रुपये, मोबाइल व मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस लूट लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 91/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। मोबाइल राहुल वर्मा ले कर चला गया था और 8000 रुपये जो बरामद हुए है ये वही लूट के पैसे है तथा शहबान अली उर्फ कल्लू जो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चला रहे है यह वही मोटर साइकिल है। अभियुक्त लालू ,शंकर और शुभम ने बताया कि उन्होने मुकेश और राहुल के साथ मिलकर दिनांक 12.03.2020 को दिलीपपुर दिवानगंज मे एक लूट और की थी जिसका मोबाइल राहुल वर्मा ने अपनी बहन को दे दिया है (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 88/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। अभियुक्त शंकर, शाहिल, नीरज और शुभम ने बताया 12 या 13 मार्च 2020 को मुकेश वर्मा के साथ मदाफरपुर मे एक आदमी से मोबाइल व साढ़े आठ हजार रुपये लूट लिये थे। नीरज, शुभम ,लालू और शाहिल ने पूछने पर बताया कि दिनांक 24-25 की रात को हम चारो लोगो ने मुकेश के साथ मिल कर कई लूट की घटनाये की जिनमे एक आदमी से जैपुरिया स्कूल के पास 5200 रुपये व एक वीवो का मोबाइल छीन लिया था जिसमे हम चारो को 500-500 रुपये हिस्से मे मिले थे शेष पैसा व मोबाइल मुकेश ले गया (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 63/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है)। हम चारो लोगो ने मुकेश ,कल्लू, शंकर के साथ मिल कर 22.04.2020 को छोलहापुर के पास एक व्यक्ति से 8000 रुपये व एक मोबाइल (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 62/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है) तथा 24.04.20 को त्रिलोकपुर गाँव के सामने एक व्यक्ति से 1000 रुपये नगद व मोबाइल छीन लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 64/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है) इन दोनो लूट का पैसा व मोबाइल मुकेश लाखीपुर ने अपने पास रख लिये थे और बाद मे हिस्सा देने का वादा किया था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 23/24.04.2020 की रात्रि को जफरापुर मोड के पास एक सब्जी विक्रेता से 4,000/- रू0 व एक मोबाइल फोन की लूट किये थे (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 133/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। अभियुक्तों से मदीद पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का सरगना मुकेश, जेल में बन्द कुख्यात अपराधी हब्बू सरोज के मौसी का लडका है। मुकेश के कहने पर सहबान अली उर्फ कल्लू , शुभम सरोज, लालू प्रसाद सरोज ने ग्राम सांगापुर पीपरपुर से एक सुपर स्पलेण्डर काले रंग की मोटर साइकिल लूटी थी जो हम लोगो से बरामद हुई है तथा नीरज गौतम, मोहम्मद शाहिल और शंकर ने मुकेश के कहने पर दिनांक 03.03.2020 को एक और सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल ग्राम मरुई पीपरपुर जनपद अमेठी से लूटी थी। जो इसी मे बरामद है हम लोग मोटर साइकिल लूट करके उनकी नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बरो से पैसा कमाने के लिये दूसरे को बेंच देते है। इन बरामद मोटर साइकिलो के भी नम्बर प्लेट हम लोगो ने बदल दिया है और इन्हे भी बेंचने के फिराक मे थे कि आपने पकड़ लिया। फरार अभियुक्तों के बारे में पूछने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि उनमें से एक लाखीपुर का मुकेश था और दूसरे व्यक्ति के बारे मे मुकेश जानता है। इसके अलावा अभियुक्तों द्वारा कई अन्य घटनाओं के बारे में बताया गया है जिसके सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…