पुलिस मुठभेड में रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध असलहा, कारतूस बरामद
’
प्रतापगढ़। थाना आसपुर देवसरा के रंगदारी मागने वाले गिरोह के 25 हजार रू0 के इनामिया अभियुक्त रंजय सिंह को पुलिस मुठभेड़ में एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
फरार अभियुक्तां का विवरणः-’
बरामदगीः-
गिरफ्तारी का स्थानः- पुराना कोल्ड स्टोरेज विनैका के पास थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह* के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आसपुर देवसरा श्री सुनील कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 26.04.2020 को थाना आसपुर देवसरा के पुराना कोल्ड स्टोरेज विनैका के पास से पुलिस मुठभेड़ में रंगदारी वसूलने वाले गैंग के एक सदस्य रंजय सिंह को गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले। इससे पूर्व इस गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त रंजय सिंह ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि जो दो व्यक्ति भाग निकले वह हमारे साथी नन्दन सिंह व अनिल उपाध्याय थे। हम लोग दिग्विजय सिंह के लिए काम करते हैं। दिग्विजय सिंह जो वर्तमान में जौनपुर जेल में बन्द है के कहने पर व्यापारियों से वसूली करते हैं और वसूली न मिलने की स्थिति में व्यापारियों पर जान से मारने की नियत से गोली भी चलवाते हैं।
अभी कुछ दिन पहले गैग के पूरे सदस्य आपस मे बात चीत करके सेमराडीह के बाबूराम के उपर गोली चलाकर भय पैदा कर अगले दिन भी रंगदारी मांगी थी तथा उसके बाद अमरगढ़ के आनन्द उमर वैश्य के यहाँ भी इसी क्रम मे रंगदारी मांगा गयी थी। इसके अलावा कमलेश यादव जिनकी पट्टी मे कपड़े की दुकान है, वहाँ से हम लोग अक्सर रंगदारी वसूलते है तथा आगे पचैरी तिराहा पर स्थित वर्मा किराना स्टोर से भी रंगदारी मांगने की योजना थी कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये। बाबूराम के उपर फायरिंग की घटना मे मै, उत्तम व प्रवेश सिंह ने विनीत व अनिल उपाध्याय को बाबूराम को पहचनवाया था। विनीत पाण्डेय उर्फ भोलू पाण्डेय ने बाबूराम को गोली मारी थी तथा अनिल उपाध्याय मोटर साईकिल चला रहे थे। इसी प्रकार से अमरगढ़ के आनन्द उमर वैश्य से प्लानिंग करके अवधेश पाण्डेय के नम्बर से रंगदारी मगवाये थे।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…