Pratapgarh: अवैध तमंचा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर गिरफ्तार, देखे पूरी ख़बर

अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार
चोरी की मोटर साइकिल व भिन्न-भिन्न स्थानों से लूटी गई 09 अदद मोबाइल फोन बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.05.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कन्धई पुलिस को लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुये 01 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल, लूट के 09 अदद मोबाईल फोन, एक अदद सफेद धातु (चांदी) का शिवलिंग रखने का आरधा, 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. फैसल पुत्र अमानत अली नि0 रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-

  1. इकरार पुत्र इसरार नि0 रामपुर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
  2. नदीम पुत्र नियाज नि0 रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
  3. साजेब पुत्र हकीमुद््दीन नि0 रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
  4. असाब पुत्र मुन्ने नि0 रामपुर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
  5. सकलेन पुत्र हकीम अहमद नि0 थाईपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

01.एक अदद स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट)।
02.विभिन्न लूट की घटनाओं से सम्बन्धित भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 09 अदद मोबाइल फोन।
03.एक अदद सफेद धातु (चांदी) का शिवलिंग रखने का आरधा।
04.01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।

गिरफ्तारी का स्थान:- दि0 29.05.2020 बेलखर नाथ धाम सई नदी पुल के पास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 29.05.2020 को थाना कन्धई के उ0नि0 श्री अभय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कन्धई के बाबा बेलखरनाथ धाम सई नदी पुल के पास से 01 शातिर लुटेरे फैसल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फैसल के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल, लूट के 09 अदद मोबाईल फोन, 01 अदद अवैध तमन्चा, 01 जिन्दा कारतूस व एक अदद सफेद धातु (चांदी) का शिवलिंग रखने का आरधा बरामद किया गया।

पूछतांछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त फैसल द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है, हम सभी लोग मिलकर अपना खर्च चलाने के लिये लूट/चोरी करते रहते है। मार्च 2020 के शुरूआती सप्ताह में मैने इकरार व इकरार के एक साथी के साथ मिलकर थाना रानीगंज क्षेत्र के ग्राम खरहर के पास सायं के समय बाइक से जा रहे एक व्यक्ति से चमन्चा सटाकर लूट की थी जिसमें 10,000/- रू0, एक काले रंग के पत्थर का शिवलिंग व शिवलिंग रखने का सफेद धातु का आरधा मिला था (इस सम्बन्ध में थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 241/20 धारा 392, 504, 506 भादवि पंजीकृत है)।

जनवरी 2020 के शुरूआती सप्ताह में थाना रानीगंज क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के पास मै, मेरे साथी नदीम व साजेब ने मिलकर एक बाइक सवार व्यक्ति से उसकी मोबाइल व मोटर साइकिल लूट लिये थे, यह मोटर साइकिल नदीम व साजेब ले लिये थे (जिसके सम्बन्ध में थाना रानीगंज पर अभियोग पंजीकृत है)। फैसल के पास बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में उसने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैने इकरार के साथ मिलकर दिनांक 07.05.2020 को दोपहर के समय महिला अस्पताल सदर प्रतापगढ़ से चोरी की थी, पकडे जाने के डर से इस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं। हम सभी उपरोक्त साथियों ने मिलकर उक्त मोटर साइकिल का इंजन वासिक अली पुत्र मो0 कलीम नि0 बुढ़ौरा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ की मोटर साइकिल के पुराने इंजन से बदल लिया था जिसके बदले में हमे 5,000/- रू0 मिले थे।
फरवरी माह 2020 के रात को मै और मेरे साथी असाव व सकलैन उपरोक्त तीनो ने मिलकर थानाक्षेत्र कन्धई के उडइयाडीह के पास से एक व्यक्ति से पल्सर मोटर साइकिल यूपी 72 बीडी 0028 लूटी थी तथा उक्त लूट के समय हमारे सहयोगी इकरार व उसका दोस्त, हमारे बैकअप के लिये हमारे आस-पास मौजूद थे ( इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 57/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। गिरफ्तार अभियुक्त फैसल द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 24.02.2020 को मै स्वयं लूटी हुई पल्सर से तथा मेरे सहयोगी असाव व सकलैन एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक नं0 यूपी 72 एएम 8076 से सरखेलपुर पुलिया के पास जा रहे थे कि अचानक पुलिस वालों को देखकर पकडे जाने के डर से जान से मारने की नीयत से हम लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था तथा रात्रि का लाभ उठाकर उक्त पल्सर बाइक छोडकर भाग गये थे (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 60/20 धारा 307 भादवि पंजीकृत है)। इसके अलावा अभियुक्त द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर अन्य घटनाआंे के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन व प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0स0 181/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

3 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

4 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

4 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

4 months ago