लगभग 55 लाख कीमत के अवैध गांजा के साथ 04 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
285 किलो अवैध गांजा, 01 सफारी, 01 अदद इण्डिका, 05 अदद मोबाइल फोन व 1,60,000/- नकद बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.05.2020 को जनपद प्रतापगढ़ की स्वाट टीम व थाना कन्धई पुलिस को गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुये 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 285 किलो अवैध गांजा, 01 सफारी, 01 अदद इण्डिका, 05 अदद मोबाइल फोन व 1,60,000/- नकद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-
बरामदगीः-
गिरफ्तारी का स्थान:- दिनांक- 29.05.2020, दरछुट अस्पताल के पास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 29.05.2020 को स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह मय स्वाट टीम व थाना कन्धई के प्रभारी निरीक्षक श्री विपिन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कन्धई के दरछुट सरकारी अस्पताल के पास से 04 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि 04 अन्य अभियुक्त पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही वहां से चले गये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद सफारी, 01 अदद इण्डिका, 05 अदद मोबाइल फोन, 1,60,000/- नकद व दोनो गाडियों के डिग्गी में से कुल 285 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अभी आप के आने के कुछ देर पहले हमारे चार अन्य साथी, मनोज जयसवाल, मुइनुद्दीन उर्फ बब्लू, गुड्डू सिंह व सोनू जयसवाल उर्फ बिपिन कुमार जो अपना-अपना माल लेने आये थे, जिसमें से मनोज जयवाल ने अपना 25 किलो अवैध गांजा ले लिया और 1 लाख 60 हजार रू0 दिया जो आप लोगों के द्वारा बरामद कर लिया गया है। मुइनुद्दीन उर्फ बब्लू, गुड्डू सिंह व सोनू जयसवाल उर्फ बिपिन कुमार ने अपना-अपना अवैध गांजा लेने के लिये वाहन लाने की बात कह कर चले गये कि कुछ देर बाद आप लोग आ गये।
अभियुक्त नन्हे उर्फ सगीर ने बताया कि मै यह धन्धा गुड्डू सिंह व सोनू जयसवाल के साथ मिलकर 04-05 वर्ष से कर रहा हूॅं। वह लोग उडीसा, आन्ध्र प्रदेश से अवैध गांजा 05-07 हजार रू0 प्रतिकिलो की दर से मंगाकर यहां प्रतापगढ़, जौनपुर, रायबरेली, प्रयागराज, अमेठी, फतेहपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदों में वही अवैध गांजा 15-20 हजार रू0 प्रतिकिलो की दर से बेंचते है। मेरे पास एक ट्रक है जो सम्मिलित रूप से लिया गया है, जिससे माल आन्ध्र प्रदेश व उडीसा से मंगाया जाता है, किसी महीने में एक बार व किसी महीने में 02 बार माल मंगाया जाता है। इस बार हमने यह माल(अवैध गांजा) मोमफली के बोरे बीच में रखकर मंगवाया था। आन्ध्र प्रदेश में मधू नामक व्यक्ति से गांजा लिया जाता है जिससे गुड्डू सिंह वार्ता करता है। आने के लिये रास्ता व गांजा कहां उतरेगा उसका स्थान हम तीनो लोग (नन्हे, गुड्डू सिंह व सोनू जयसवाल) मिलकर तय करते हैं। प्रतापगढ़ में माल आने के उपरान्त कुछ लोगों को हम उनके बताये बताये पते पर अब्दुल्ला व मुइनूद्दीन उर्फ बब्लू के माध्यम से भी माल पहुंचाते हैं। रमेश जयसवाल व मनोज हमारे पुराने बड़े ग्राहक हैं, इनके माध्यम से हम लोग काफी माल सप्लाई करते हैं। मनोज जयसवाल का साला सोनू जयसवाल जो मेरे साथ पकड़ा गया है, यह रायबरेली का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्ला व मुइनुद्दीन उर्फ बब्लू जनपद प्रयागराज से सन् 2016 में 130 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, जो अभी कुछ महीने पहले ही छूटकर आये हैं। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…