शिवमूर्ति वर्मा हत्याकाण्ड के 10 अभियुक्त गिरफ्तार आलाकत्ल लाठी व राड बरामद
प्रतापगढ़ । जेठवारा थाना क्षेत्र के पुरेपण्डित का पुरवा ड़ीड़ी गाँव मे हुए शिवमूर्ति हत्याकाण्ड के 10 हत्यारो को मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमें में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयोग आलाकत्ल लाठी व लोहे की राड को पुलिस ने बरामद किया गया।
थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम पूरे पंडित का पुरवा डाडी में गांव के ही एक पक्ष के रामचन्द्र, रिंक, शिवमूर्ति आदि व दूसरे पक्ष के राजेश मिश्रा, परशुराम वर्मा, प्रदीप वर्मा आदि के बीच गेट लगाये जाने व जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें शिवमूर्ति वर्मा को गम्भीर चोटें आयी जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। इलाज के दौरान शिवमूर्ति वर्मा की मृत्यु हो गयी। रामनाथ वर्मा पुत्र बंसत बहादुर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया 147, 148, 149, 302, 323, 504, 506, 34 राजेश मिश्रा आदि 10 व्यक्ति नामजद के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों का विवरणः
01. राजेश मिश्रा पुत्र कडेदीन नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
02. परशुराम वर्मा पुत्र शिवचरन वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
03. प्रदीप वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
04. संतोष पुत्र छोटे लाल वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
05. अजुर्न वर्मा पुत्र राम लाल वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
06. विष्णु वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
07. छोटे लाल वर्मा पुत्र रामदास वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
08. राजेन्द्र वर्मा पुत्र रामदास वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
09. राम नरेश वर्मा पुत्र रामदास वर्मा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
10. प्रिन्स मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा नि0 पूरे पंडित का पुरवा, डाडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…