लगभग 02 करोड़ रू0 कीमती 1606.800 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 05 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
तस्करी में प्रयोग की जाने वाली कार व ट्रक बरामद
प्रतापगढ़ । स्वाट टीम व थाना अन्तू पुलिस को अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1606.800 किलोग्राम अवैध गांजा, एक अदद ट्रक, व एक अदद कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-
बरामदगीः-
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त धीरज उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा कोयला के ट्रक मे छिपाकर कोरापुर विसाखापट्टनम से मै अपने इन्ही साथियों की मदद से मंगवाता हूं। विसाखापट्टनम में रंजीत नाम का व्यक्ति है जिससे जरिये दूरभाष वार्ता होती है, जिसके माध्यम से अवैध गांजा लेकर वहीं पर पैकिंग कर कोयले के ट्रक में कोयलों के बीच छुपाकर अवैध गांजा लाया जाता है। इसके पूर्व भी मै 2018 में थाना आसपुर देवसरा से अवैध गांजा तस्करी में जेल जा चुका हूं। मै यह अवैध गांजा राजेश बहादुर सिंह उर्फ गौतम बाबा नि0 भुपियामऊ थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ एवं मनोज यादव नि0 बसखारी अम्बेडकरनगर को सप्लाई करता हूं, आज हम लोग यहां पर सुरक्षित स्थान देखकर ट्रक से कुछ गांजे की भरी हुई बोरियां उतारकर कार में रखवा रहे थे, जिसे राजेश बहादुर सिंह उर्फ गौतम बाबा नि0 भुपियामऊ के पास पहुंचाना था कि मौके पर आप लोग आये और पकड़ लिये। इस काम में मै कई वर्षों से लिप्त हूं, मै पहले गुड्डू सिंह जो सम्भवतः ग्राम गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा के रहने वाले हैं जिनके भाई का नाम बाल मुकुन्द सिंह है, के साथ काम करता था, किन्तु अब मैं यह काम अलग से करने लगा हूं। इस काम में वर्तमान में सुरेन्द्र उर्फ राहुल यादव मेरा पार्टनर है, मै यह गांजा 5 हजार रू0 प्रति किलो की दर से खरीदकर लाता हूं और यहां पर 10-12 हजार रू0 प्रतिकिलो की दर से बेंच देता हूं। इससे अर्जित धनराशि को हम लोग आपस में बांट लेते हैं, इसी से अपना जीविकोपार्जन करते हैं।
उपरोक्त अपराध में प्रयोग की जा रही ट्रक अभियुक्त रवि यादव के पिता की है व कार अभियुक्त धीरज सिंह की है। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों व प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…