Pratapgarh: पैसे की तंगी दूर करने को लूट की योजना बना रहे पहुँचे हवालात

लूट की योजना बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 04.08.2020 की रात्रि को जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 श्री इन्द्रेश कुमार व उ0नि0 श्री बंशीधर राय मय हमराह को लूट की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. हनीफ पुत्र स्व0 मुस्तकीम निवासी कल्यानपुर थाना मऊआइमा, जनपद प्रतापगढ़।
  2. मो0 कलीम पुत्र मो0 मुकीम निवासी कुल्हीपुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।

फरार अभियुक्तों का विवरण-

  1. शाबिर उर्फ फुलऊ पुत्र नियाज निवासी छोटी खरवई थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।
  2. 02 व्यक्ति अन्य, नाम पता अज्ञात

बरामदगीः- (01 अदद मोटर साइकिल)

 मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना नम्बर UP 72 AY 2490

नोटः- अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल को एम-परिवहन एप पर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि मो0सा हनीफ उपर्युक्त के नाम पर पंजीकृत है। मो0सा0 के पेपर न होने के कारण 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया है।

गिरफ्तारी का स्थान:- गजेहड़ा जंगल में झलिया पवारपुर जाने वाली सड़क के पास थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 02.08.2020 को थाना मांधाता के उ0नि0 श्री इन्द्रेश कुमार व उ0नि0 श्री बंशीधर राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान कस्बा देल्हूपुर में मौजूद थे कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र मांधाता के गजेड़ा जंगल में झलिया पवारपुर जाने वाली सड़क के पास कुछ लोग इकट्ठा होकर रोड से गुजरने वाले किसी वाहन को रोककर लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस टीम को देखकर वहां इकट्ठा 05 व्यक्ति दो मोटर साइकिलों से भागने लगे, इस पर पुलिस टीम द्वारा 01 मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व तथा एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति मौके से फरार हो गये। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना बरामद की गई ।

पूछतांछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ व मो0 कलीम द्वारा बताया गया कि जो मौके से फरार हो गया है, वह हमारा साथी साबिर उर्फ फुलऊ है। उसके साथ 02 अन्य व्यक्ति थे जिन्हे हम नहीं जानते हैं। आज हम लोग यहां पर इकट्ठा होकर आपस में बात कर रहे थे कि त्योहार के बाद किसी के पास कुछ बचा नहीं है, लाकडाउन होने की वजह से की काम-धंधा भी नहीं है, जिससे काफी तंगी आ गई है, इसी कारण हम लोग आज यहां इकट्ठा होकर किसी वाहन को गजेहड़ा में रोककर लूट की योजना बना रहे थे, हमारे साथी शाबिर उर्फ फुलऊ के पास तमंचा भी था जिसका प्रयोग हम लोग लूट में करते। हम अपनी योजना में सफल होते इससे पहले ही आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 227/2020 धारा 399 भादंवि बनाम 03 व्यक्ति नामजद उपर्युक्त व 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात ( थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़)

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री इन्द्रेश कुमार व उ0नि0 श्री बंशीधर राय मय हमराह थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।

सोशल मीडिया सेल
प्रतापगढ़

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

2 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

2 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

3 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

3 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

3 months ago