अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, द्वारा प्रेस कान्फ्रेन्स
चर्चित ज्वैलर्स लूटकाण्ड का सफल अनावरण, अन्तर्जनपदीय लुटेरे गैंग का पर्दाफाश
पुलिस मुठभेड़ में तीन घायल बदमाश सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार
लूट के लगभग 900 ग्राम सोने की ज्वैलरी कीमत करीब 45-50 लाख रू0 सहित 01 पिस्टल, 02 अवैध तमंचा, 10 कारतूस, 06 मोटर साइकिल, 01 क्रेटा कार बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के कुशल निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को पुलिस मुठभेड़ में चर्चित ज्वैलर्स लूट काण्ड के 07 अभियुक्तों (तीन घायल अभियुक्त सहित) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहे, 06 मोटर साइकिल, क्रेटा कार, लूट के लगभग 900 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग 45-50 लाख रू0) व नगदी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
घायल पुलिस कर्मी का विवरण-
आरक्षी कृष्ण कान्त थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
घायल अभियुक्तों का विवरण-
01़. शुभम पुत्र मोहन लाल जायसवाल नि0 मदाफरपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्र्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
दिनांक 07.01.2021 को सुबह लगभग 09ः25 बजे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के श्याम बिहारी गली में सर्राफा व्यवसायी सुरेश कुमार सोनी पुत्र दूधनाथ सोनी नि0 श्याम बिहारी गली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ की सर्राफा दुकान से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर लगभग 90 लाख रू0 की ज्वैलरी व नगदी लूट की गई थी। इस सम्बन्ध में वादी सुरेश कुमार सोनी उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 21/2021 धारा 394, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ बरामदगी हेतु प्रतापगढ़ पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में सात पुलिस टीमें गठित कर लगातार साक्ष्य संकलन/सम्भावित स्थानों पर दबिश/चेकिंग कराई जा रही थी। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज महोदय के निर्देशन में चेकिंग की जा रही थी। दिनांक 19/20.01.2021 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री कमलेश कुमार मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम श्री मृत्युन्जय मिश्रा मय स्वाट टीम थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के घण्टाघर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रामलीला मैदान में कई गाड़ियों के साथ मौजूद हैं जिनके पास अवैध असलहे भी हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
मुखबिर खास की सूचना पर उक्त पुलिस टीम तत्काल रामलीला मैदान में पहुंचकर वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबन्दी की गई। पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम का एक आरक्षी कृष्ण कुमार घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग करते हुये मौके से 07 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 03 बदमाशों को गोली लगी, जिनको इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके से एक अदद क्रेटा कार, 06 अदद मोटर साइकिल, भारी मात्रा में सोने के जेवरात, नगदी व भारी मात्रा में अवैध असलहा/कारतूस बरामद किया गया। घटना में शामिल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी का प्रयास जारी है।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त द्वारा बरामद जेवरात के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 07.01.2021 को हम लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी के सर्राफा की दुकान में लूट की थी, हमारे पास से बरामद जेवरात उसी लूट से सम्बन्धित जेवरात हैं। एक अज्ञात सोनार जिसने लूट करने के लिये हमारे साथी से बताया था और सुरेश सोनी की दुकान भी दिखाया था। यह लूट करने के लिये हम लोगों ने कई दिनों तक श्याम बिहारी गली में रैकी की थी। इसके बाद दिनांक 06.01.2021 को खान चौराहा, महेवा में शुभम जायसवाल के किराये के मकान पर हम सभी लोग रूस्तम, शुभम, पुनीत सोनी, नसीम ने मिलकर अगले दिन श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी के सर्राफा की दुकान में लूट करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार दिनांक 07.01.2021 को सुबह लगभग 09ः00 बजे हम लोग रामलीला मैदान में मिले। हम लोग पूर्व निर्धारित योजना के तहत वहां से लूट करने के लिये निकले। शुभम जायसवाल अपने साथी के साथ गली में ही रूक गये व आने जाने वालों पर निगाह रखने लगे, दो अन्य साथी दूसरी गली की तरफ मौजूद थे। मै(फरमान), रूस्तम व रूस्तम का एक साथी श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी की दुकान में घुसे, मैने(फरमान) अपने तमन्चे की नोक पर सुरेश सोनी को ले लिया तथा रूस्तम का साथी बैग लेकर दुकान के अन्दर रखी तिजोरी मे रखा सोने का सारा जेवरात बैग में भर लिया, इसी दौरान मैने गल्ले मे रखा रूपया निकाल लिया। इस दौरान रूस्तम दुकान के गेट पर खड़ा रहा। इसके बाद हम लोग वहां से निकलकर रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। मै(फरमान), शुभम तथा रूस्तम अपनी पूरी टीम के साथ चल दिये। मै(फरमान), शुभम व रूस्तम लूट का माल लेकर लच्छीपुर आ गये। जहां अपने एक साथी के कमरे पर हम लोग रूक गये, कुछ देर बाद मेरा साथी क्रेटा गाड़ी लेकर वहीं आया। इसी दौरान टीम के अन्य सदस्य का फोन आया जिसने हम लोगों को माल समेत कांधरपुर बुलाया। हम लोग क्रेटा गाड़ी से कांधरपुर पहुंचे जहां पहले से अन्य सभी मौजूद थे। वहां पूरा माल दो भागों में अंदाज से बांटा गया। पहला भाग मेरे (फरमान), रूस्तम, शुभम तथा साथियों का तथा दूसरा भाग सोनार, पुनीत व अन्य साथियों के लिये बांटा गया। पहले भाग को रूस्तम लेकर प्रयागराज चला गया तथा इलाहाबाद पहुचाने के लिये एक अन्य साथी ने साधन उपलब्ध कराये। प्रयागराज पहुंचकर रूस्तम ने मुझे (फरमान) अपने दोस्त के घर माल समेत रखा जिसके एवज में उसे भी कुछ सोने का जेवरात दिया गया तथा जेवरात छुपाने के लिये फहीम उर्फ मोनू तथा यूसुफ का सहयोग लिया गया, जिसके एवज में उन्हे भी सोने का जेवरात दिया गया। चूंकि यह घटना काफी चर्चित हो गई थी, माल कहीं बिक नही रहा था तथा रूस्तम पुराने मुकदमें में अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था, पुलिस पीछे पड़ी थी पैसों की सख्त जरूरत थी जिस कारण हम लोगों ने निर्णय लिया कि भले ही कुछ कम रूपया मिले माल उसी सोनार को बेंच दिया जाय जिसने रैकी कर घटना कराई थी। इसी उद्देश्य से हमलोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए थे जहां उक्त सोनार जिसे मै चेहरे से पहचानता हूं जिसका नाम मै नही जानता हूं जो श्याम बिहारी गली के किसी दूसरे सोनार के यहां घटना कराने की बात कह रहा था तथा लूटे हुये माल को बिकवाने की भी तैयारी थी कि इतने में आप लोग आ गये और हम लोग पकड़े गये, हमारे अन्य साथी वहां से भाग निकले।
अभियुक्त पुनीत सोनी पुत्र बनवारी लाल सोनी का आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त नसीम पुत्र जफरूल का आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त फरमान पुत्र सिराज का आपराधिक इतिहास:-
पुलिस टीम
1- निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव।
2- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर कमलेश कुमार।
3- थानाध्यक्ष जेठवारा उ0नि0 संजय पाण्डेय ।
4- चैकी इन्चार्ज मकन्द्रूगंज विवेक मिश्रा ।
5- उ0नि0 खालिक नजीर
6- उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय ।
7- उ0नि0 मिथलेश चैरसिया ।
8- उ0नि0 शनि कुमार ।
9- का0 कृष्णकान्त ।
10-का0 नीतीश यादव ।
11-का0 सौरभ सिंह ।
12-का0 श्रीराम ।
स्वाट टीम-
1- निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा प्रभारी ।
2- उ0नि0 सुनील यादव सर्विलांस प्रभारी ।
3- उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह स्वाट टीम ।
4- मु0आ0 सुरेश सिंह ।
5- मु0आ0 जाहिद अली ।
6- मु0आ0 महेन्द्र ।
7- मु0आ0 तहसीलदार तिवारी ।
9- मु0आ0 पंकज दूबे ।
10-मु0आ0 बिपिन बिहारी वर्मा ।
11- का0 राजेन्द्र कुमार ।
12- का0 प्रवीण नैन ।
13- का0 सत्यम ।
14- का0 चन्द्रगुप्त ।
15- का0 सनोज ।
16- का0 जागीर सिंह ।
17- का0 अरविन्द कुमार दूबे ।
18- का0 दिग्विजय सिंह ।
19- का0 अजय प्रकाश ।
20-का0 रवीन्द्र प्रताप सिंह ।
नोट-
अ- डीजी कमण्डेशन डिस्क ‘‘गोल्ड’’
ब- डीजी कमण्डेशन डिस्क ‘‘सिल्वर’’
01 क्षेत्राधिकारी नगर प्रतापगढ़ श्री अभय कुमार पाण्डेय।
02 स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री मृत्युन्जय कुमार मिश्रा।
03 थानाध्यक्ष जेठवारा उ0नि0 श्री संजय कुमार पाण्डेय।
04 आरक्षी कृष्ण कान्त थाना कोतवाली नगर।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…