दुर्ग । कोरोना वायरस के बचाव में रेल मंत्रालय ने पूरे देश भर में चलने वाली ट्रेनों (Raiway Cancel Train)को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। ट्रेन के रद्द होने से छत्तीसगढ़ के सवा दो सौ यात्री मुजफ्फर नगर (उत्तरप्रदेश) में फंसे हुए है। ये लोग मुजफ्फ़र नगर के पौराणिक क्षेत्र शुक्रताल के सुखदेव मुनि आश्रम में गए थे। वहां भगावत कथा हो रही थी। यह वह तीर्थ स्थल है जहां पहली बार भागवत कथा हुई थी। ये श्रद्धालु 13 मार्च को भागवत ज्ञान कथा में शामिल होने हथखोज भिलाई के भागवताचार्य पंडित मोनू महाराज के नेतृत्व में गए हैं। इन तीर्थ यात्रियों को लाने सांसद विजय बघेल ने उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा की है। सांसद ने बताया कि सभी यात्री विशेष बस से सोमवार को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
13 मार्च से गए हैं सभी यात्री
इंदिरा नगर हथखोज निवासी मोनू देव शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 224 यात्री ट्रेन से 13 मार्च को हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। हरिद्वार दर्शन के बाद वे दो दिन पहले सुखपाल उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। रविवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से वे वापस छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन ट्रेन रदद् होने की वजह से वे वही फंसे गए। अधिवक्ता सौरभ चौबे ने बताया कि मुजफरनगर जिला के अंतर्गत आने वाले सुखपाल शहर से मोनू देव शर्मा ने सांसद विजय बघेल से संपर्क किया। इसके बाद सांसद की विशेष पहल से फंसे हुए यात्रियों को दुर्ग लाने की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने भी मदद का भरोसा दिलाया
उत्तर प्रदेश में फंसे श्रद्धालुओं में दुर्ग जिला देवांगन समाज अध्यक्ष पुराणिक देवांगन भी शामिल है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मोबाइल पर सामाजिक नेता व जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन को दी। इस पर जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धालुओं की वापसी की पहल शुरू कर दी है। जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कलेक्टर अंकित आनंद से इसकी सूचना देकर सहयोग की मांगा है। इसपर कलेक्टर ने यूपी प्रशासन से सड़क मार्ग द्वारा वापसी की क्लीन चिट मिलने पर यहां राज्य सीमा संबन्धी रोक पर जिला प्रशासन की ओर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया। कलेक्टर ने यात्रियों की वापसी पर उन्हें उनके घरों में आइसोलेट कर जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया
लौटने पर होगी सभी की मेडिकल होगी जांच
कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुजफ्फर नगर के स्वास्थ्य विभाग की टीम से बात की और यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर सभी यात्रियों को दोबारा टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखा जाएगा।
जानिए क्या कहा भगताचार्य ने
मंै हर साल यात्रियों को लेकर सुखपाल तीर्थ के लिए निकलता हूं। यह पहला अवसर है जब महामारी की वजह से यात्री रास्ते में फंसे है। मैने सांसद से अनुरोध किया है कि वे जल्द ही कुछ व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है।
0-मोनू देव शर्मा, भगवताचार्य व यात्रा प्रबंधक
जाने किस शहर के कितने यात्री
पाटन-50
दुर्ग-भिलाई-100
बालोद-2
महासमुंद-10
बेमेतरा-2
राजनादगांव-30
रायपुर-30
इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…