कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने प्रतापगढ़ पहुचे महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप के साथ मंडलायुक्त आर रमेश कुमार। भारी लावलश्कर के साथ रोड़वेज बस स्टॉप, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और संत एंथोनी इंटर कालेज में परदेशियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर। इस दौरान झुंड में नजर आए आलाधिकारी। हर जगह शोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां। दूसरों को शोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले आलाधिकारियों को नही है परवाह तो कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग। बीती शाम बसों में भर कर सैकड़ो परदेशियों को पहुचाया गया था जिला मुख्यालय जिसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ लोगो को एंथोनी स्कूल में पहुचाया गया। जिसके बाद देर तक जारी रहा स्किन टम्प्रेचर जांच का सिलसिला और इसके बाद विभिन्न कमरों में दूर दूर गद्दे भी लगाए गए। लेकिन लगभग नौ बजे यहा से यात्रिओ के हांथों पर नम्बर लिखकर वहा तैनात प्रशासनिक अफसरों ने लोगो को कर दिया घरों को रवाना। सड़को पर झुंड में दिखाई दे रहे है परदेसी। तो वही गरीब मजदूर दरदर भटक रहे है राशन और भोजन की तलाश में। सबसे बुरा हाल है जानवरो का जिन्हें भूसा नही हो रहा नसीब, डेयरी संचालक परेशान हाल है इनके सामने है बड़ी चुनौती भूसा, हरा चारा और चूनी चोकर की समस्या मुह बाए खड़ी है। इस सब के बीच जिले के एमबीबीएस जिलाधिकारी डॉ रूपेश व्यवस्था दिलाने को कौन कहे उनकी गतिविधिया ही नजर नही आ रही है। इस बाबत कमिश्नर का कहना है मंडल में मण्डल लेवल पर जो साशन का निर्देश और आदेश है। उस पर एक माइक्रो प्लानिंग के तरीके से एक संघठित रूप से कार्ययोजना बनाई गई है और कमेटियां गठित की गई है जो स्वास्थ के संभंध में आवश्यक वस्तु के संभंध में यातायात के संभंध में क्वारन्टीन के संभंध में इन सभी के संभंध में शाशन के जो निर्देश हैं उसके क्रम में व्यवस्था कर लिया है और लगातार समीक्षा भी कराई जा रही है।
हमने इसके पूर्व दो जनपदों में हम और आईजी महिदय ने संयुक्त रूप से अपने मंडल ईस्टर के अधिकारियों के साथ मे निरीछड़ किया समीक्षा बैठक भी किया प्रयागराज जनपद में उसके बाद कौशाम्बी जनपद में हमने किया। आज हम लोग ने प्रतापगढ़ में सुबह से निरीक्षण भी किये हैं बैठक भी किये है अधिकारियीं के साथ में जो जो क्रिटिकल गैप्स हैं इसकी पूर्ति करने की कार्ययोजना का साथ हमलोग। हमने जहां से बाहर से आया है उनको कहीं बॉर्डर पे कहीं जनपद मिख्यालय में रोडवेज बस अड्डे में वहीं पर हमने कर दिया है और जो लोग गांव में पहुच गए हैं। उसको हम लोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान के माध्यम से वही पर उनको जो हमारा पंचायत घर है स्कूल है वहां पर क्वारन्टीन करा कर जो जनरल पब्लिक हैं उसके साथ मे उनका मिक्सिंग नही होना बोलें हैं क्योंकि आप लोगों केसहयोग से मीडिया का प्रशाशन का सहयोग से जनपद प्रतापगढ़ में जीरो है और उसी का परिदाम है।और ये आने वाला 14 दिन हम लोगों को जिस रफ्तार से जिस गति से जिस संयोग जिस मनोबल से आप लोग काम कर रहे इसको और आगे ले जाएंगे। बहुत बहुत धन्यवाद। हमारा प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन दोनो एक साथ काम कर रहा है और हमारा ये चुनौती है अब जो कार्य स्वयं सेवी संस्था हैं और अन्य संस्था है जो इछुक हैं आगे आने के लिए इन लोगों एकरूपता ले आ कर के काम मिया जा रहा है। और जो बाहर से लोग आ रहें है जनपद के अंदर इनको हम लोग मेडिकल चेकअप करा कर के और क्वारन्टीन का व्यवस्था किया गया है अपने जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक सेंट अन्थोनी स्कूल है वहां पे काफी मात्रा में करीब 300 लोगों की व्यवस्था की जा रही है खाना पीना और रुकने की व्यवस्था क्योंकि ये लोग आगे जाने वाले हैं।जो माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी का निर्देश जो जहां पर है वहीं पर रहे और जिला प्रशाशन उनके साथ मे पूरा व्यवस्था करें।
प्रतापगढ़ से आमिर राईन की रिपोर्ट
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…