नई दिल्ली :-
कोरोना की महामारी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे में 693 नए मामले सामने आए हैं। हांलाकि इस बीच राहत की खबर है कि 291 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए घर में बने कपड़े के मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया देश में खाने की कमी नहीं है, जरूरतमंद लोगों को समय पर खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति यहां से चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…