कोरोना जैसी महामारी को लेकर जहां पूरी दुनियां खौफज़दा है और पूरे आम जनमानस पर काफी प्रभाव दिखाई दे रहा है ।ऐसा लग रहा है कि यह कोरोना महामारी हम सबका काल बनकर आई है,लेकिन इस महामारी को लेकर ऐहितयातन पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया है जिससे काल बनकर आई महामारी को हराया जा सके ।
जहां इसानों को लेकर पूरी तरह से ऐहितयात तो दिखाई दे रही है लेकिन जब न्यूयार्क के ब्रोनेक्स चिड़ियाघर में बाघों की कोरोना सक्रमित होने की जानकारी मिलने पर ऐसा लगने लगा है
इस कोरोना महामारी की चपेट में चिड़ियाघर के तीन बाघ सक्रमित बताये जा रहें हैं जिसको लेकर हड़कम्प का माहौल साफ दिखाई देने लगा है ।जिसके बाद भारत सरकार ने कोरोना को लेकर सभी पार्क प्रशासन को एक एडवाइजरी जारी कर दी है ।जिसमें अब बाघों सहित अन्य वन्यजीवों पर कैमरो से नज़र रखी जायेगी और यही नहीं उनकी हर कार्यशैली पर लगातार नज़र रखी जायेगी इस दौरान अगर किसी बात की मौत हुई तो पोस्टमार्टम के दौरान पीटीआई के पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
जिसको लेकर सरकार के आदेश के बाद लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा पर स्थिति दुधवा टाइगर रिजर्व पूरी तरह से एलर्ट मोड पर दिखाई देना लगा है जिसको लेकर दुधवा पार्क प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई देने लगे हैं ।जिसको लेकर हमारे लखीमपुर खीरी के संवाददाता फारूख हुसैन ने दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार सोनकर से जानकारी ली÷
जिस पर उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के स॔क्रमण को रोकने के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को सैनेटाइजर और मास्क दे दिया है साथ ही सेन्चुरी व पार्क में पब्लिक का मूवमेन्ट पूरी तरह से रोक दिया गया है इसके अलावा बैरियर्स पर खड़े कर्मचारियों को हर आने जाने वाले को सैनेटाइजर करने का निर्देश भी दे लिया गया है ।साथ ही हाथियों द्वारा माॅनिटरिग करने वाले महावतो को भी सैनेटाइस और मास्क लगाने का आदेश दिया गया है जंगलों में बने वाटर हाॅल की जगहों पर कैमरे भी लगा दिये गये हैं जिससे कि बाघ सहित अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके और उनमें यदि कोरोना को कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसको इलाज भी करवाया जा सके ।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…