नामचीन शायर राहत इंदौरी के अचानक हुए निधन से उर्दू जगत के साहित्यकारों और शायरों में भी गम का माहौल देखा जा रहा है मशहूर शायर मुनव्वर राना ने राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी और उर्दू शायरी के बेताज बादशाह थे।
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने बताया कि राहत और मैंने देश के लगभग हर कोने में शायरी एक साथ की है राहत एक उम्दा शायर होने के साथ साथ दिल के भी एक बेहतरीन इंसान थे और उनसे मेरी पुरानी दोस्ती थी मैं जब कभी बीमार पड़ा करता था तो राहत मेरी पल पल की खबर लिया करते थे और मुझे बार-बार अपना ख्याल रखने की हिदायत प्यार से दिया करते थे मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि राहत इंदौरी इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।मुनव्वर राना ने कहा कि इस बात का मुझको अभी भी यकीन नहीं हो रहा है मौत तो सभी को आनी है, लेकिन यह जरा भी उम्मीद नहीं थी कि राहत इतनी जल्दी हमारा साथ छोड़ देंगे राहत इंदौरी का विल पॉवर बहुत ही मजबूत था और वह बड़ी से बड़ी परेशानियों को भी आसानी से हल कर लेते थे मुनव्वर राना ने बताया कि राहत अक्सर कहा करते थे कि मेरा अगर कोई मर्द दोस्त है, तो वह मुनव्वर राना है हम दोनों की उम्र में कुछ वर्ष का ही फर्क था राहत इंदौरी हमारा इतना लिहाज किया करते थे कि जब वह कभी शराब पी रहे होते थे तो मुझे देखकर अपना ग्लास रख दिया करते थे, जो उनके जिंदादिली की एक मिसाल थी।मुनव्वर राना ने राहत इंदौरी के निधन पर गहरे अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि कुछ नुकसान ऐसे होते हैं जिनकी भरपाई कोई इश्योरेंस कम्पनी भी पूरा नहीं कर सकती राहत इंदौरी हिंदी और उर्दू के बीच एक पुल की तरह भूमिका निभाते थे आज वह पुल टूट गया अब अगले 100 वर्षों तक कोई राहत इंदौरी पैदा नहीं होगा।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…