परदेशियों के घर घर से निकली आवाज – थैक्यू प्रमोद जी… थैक्यू मोना जी
प्रतापगढ़: कोरोना महामारी में लाकडाउन के चलते अभी भी रामपुर खास व जनपद के लोग बड़ी तादात में गैर प्रान्तों में फंसे हुए है मुसीबत के इस समय लोगो के लिए इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना की मदद का अभियान परदेशियों के घर दो वक़्त की रोटी की जतन के लिए वरदान बन गया है।
प्रमोद तिवारी के द्वारा इन लोगों को प्रभावित राज्यों के शहरों में अपने मौजूद समर्थकों के माध्यम से खाने पीने के लिए कराये जा रहे प्रबंध के चलते अब यहां गांव गांव में इन परिवारों के सदस्यों के माथे पर बनी चिंता की लकीरें भी कम होती दिखने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की पक्ति में सुमार प्रमोद तिवारी के सियासी कद का लाभ लाकडाउन में क्षेत्र के इन प्रभावित परिवारों के लिए मुसीबत के दिनों में परदेश में भी राहत की संजीवनी दिख रहा है।
गुरूवार को अठेहा के पूरे लोका के मोनू वर्मा के पिता रामखेलावन वर्मा तथा पूरे भगवत के सुभाष वर्मा की पत्नी सीता व अजीत वर्मा की पत्नी नीलम ने बताया कि हरिद्वार में उनके घरों के परदेशियों को प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के पत्र पर उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी की ओर से चावल,दाल, गेहूॅ, सब्जी तथा तेल व सेनिटाइज एवं मास्क आदि की बड़ी सहायता पहुंचाई गयी। इसी तरह ढिगंवस के राजकुमार दिल्ली में लाकडाउन के चलते घर नही आ पा रहे है। राजकुमार दिल्ली में सिंलाई के रोजगार में इन दिनों बेगारी झेल रहे है। प्रमोद तिवारी के पास फोन कर राजकुमार ने मुसीबत बताई तो प्रमोद तिवारी के दिल्ली स्थिति आवास से उसे फौरी सहायता उपलब्ध करायी गयी।
राजकुमार का परिवार भी मदद को लेकर प्रमोद तिवारी के गुण गाता दिखा। वहीं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना का कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता होने के नाते भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाकडाउन में फंसे लोगों की मदद के अनुरोध को लेकर लिखी गयी चिट्ठी भी कारगर दिखने लगी है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सचिवालय की ओर से अफसरों ने आराधना मिश्रा मोना को पत्र का जबाब प्रभावित लोगों की मदद की प्रक्रिया जारी रखने को लेकर भेजवाया भी है। ऐसे में जबकि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में विधायक मोना द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए स्टीम फागिंग का अभियान भी चरम पर है और प्रमोद तिवारी तथा मोना से जुड़े कई संगठन जरूरतमंदों को खाद्यान्न तथा लंच पैकेट व मास्क आदि से लाभान्वित किये जाने के लगातार मिशन में गांव गांव मशक्कत कर रहे है, तो परदेशियों के घर के साथ क्षेत्र में भी लोग अब थैक्यू प्रमोद …थैक्यू मोना बोलने लगे है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…