प्रतापगढ़, कंधई मधुपुर के कठार गाँव में हुई लम्बी कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन इशरत अली प्रधान ने किया।
इस प्रतियोगिता को शहनवाज ने 23 फिट छलांग लगा कर अपने नाम किया, तथा मक़बूल हसन 22•6 करके दूसरे स्थान व ताला के विरेंद्र 21•10 कर के तीसरे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि रहे जावेद खान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, आयोजन समिति शहजाद, सहीम व सफवान ने खिलाड़ियों व दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।