The Express - उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें, राजनीति और अपराध समाचार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपने कैंप कार्यालय के सभागार में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों के आय के स्रोतों में वृद्धि करने, धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, गौशालाओं के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों (ईओ) से उनके क्षेत्र में आय के स्रोतों की जानकारी ली और इसे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगरीय निकायों में हाउस टैक्स की समीक्षा करें और आवश्यकता होने पर उसे संशोधित करें। साथ ही, अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड और साइकिल स्टैंड का निरीक्षण कर उन्हें टेंडर के माध्यम से नियमित कर राजस्व बढ़ाने की व्यवस्था करें।
वंदन योजना के तहत धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किए जाएं। यदि किसी स्थल पर कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों में निर्माणाधीन कान्हा गौशालाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन गौशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के सहयोग से गोवंश संरक्षण और उनके भरण-पोषण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिन निकायों में अभी तक गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है, वहां 15 दिन के भीतर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नगरीय निकायों में सामुदायिक और पिंक शौचालयों की साफ-सफाई बेहतर रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कूड़ा-कचरा निस्तारण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, और स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी ईओ को सुबह और शाम क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निदेशालय से समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि कोई भी समस्या न उत्पन्न हो और सभी कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। यदि कोई कार्य गुणवत्तायुक्त पूरा हो गया है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था को भुगतान समय से किया जाए। पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति में सुधार के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, पीओ डूडा देश दीपक सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद राकेश कुमार, समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की संभावित तैनाती को लेकर…
भोपाल शहर के चौराहों, मंदिरों और सड़कों पर अब कोई हाथ फैलाए भीख मांगता नजर…
मेरठ SSP ऑफिस में आत्मदाह जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तैनात फायर बुलेट का…
दिलीपपुर, प्रतापगढ़ – पिपरी खालसा गांव में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा…
हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़: नगर पंचायत कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड निवासी खेताब रोशन उर्फ अल्लन (पूर्व…
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…