विराट कोहली से अब वनडे मैच की भी कप्तानी छीन ली गई है. टी20 के बाद अब रोहित शर्मा वनडे की भी कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को बड़ा झटका लगा है, उनके उपकप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को टेस्ट का भी उपकप्तान बना दिया गया है.
विराट ने छोड़ी थी कप्तानी
टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह रोहित को यह जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई है और उनकी जगह रोहित को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है.
बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए. इसी वजह से रोहित को वनडे की कप्तानी दी गई है. 2023 वर्ल्डकप में भी बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई अधिकारी चाहते थे कि रोहित के पास वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम बनाने का भरपूर समय होना चाहिए
2017 में कैप्टन बने थे विराट
विराट जनवरी 2017 में भारत के वनडे कप्तान बने थे, जब धोनी ने इस पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने बाद में बताया था कि कोहली को 2019 वर्ल्डकप की तैयारी का समय देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था. हालांकि विराट भारत को 2019 वर्ल्डकप नहीं जिता पाए थे. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित
रोहित को वनडे टीम की कप्तानी देने के साथ ही टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच में भारत की कप्तानी की थी. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं था. वहीं रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इसी वजह से रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…