Tag: उत्तर प्रदेश

  • बीजेपी के इन विधायकों का कटेगा टिकट,प्रदेश संगठन ने चुनाव न लड़ाने की बताई वजह

    उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में भारती जनता पार्टी ऐसे विधायकों को बीजेपी इस बार नहीं देगी टिकट, प्रदेश संगठन ने चुनाव न लड़ाने की बताई वजह

    भाजपा के प्रदेश संगठन ने साफ कर दिया कि पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों और तैयारियों में रुचि ना लेने वाले विधायकों की मुश्किलें बढ़ेंगी। विधायकों को दो टूक समझा दिया गया कि मतदाता सूची में नए वोट ना बढ़वाने वाले विधायक अपना टिकट कटा ही समझें। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तो बृज की बैठक में यहां तक कह दिया कि लगता है 15-20 विधायकों ने तो मान लिया है कि उनका टिकट कट रहा है या उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है। संगठन के नेताओं ने समझा दिया कि हरेक व्यक्ति का पूरा रिपोर्टकार्ड उनके पास है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों, सांसदों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों को टीम वर्क से काम करने का मंत्र दिया। कहा कि बीते साढ़े चार साल में हर क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ काम हुआ है। जरूरत है कि संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए टीम के रूप में चुनाव में जाएं, निश्चित ही जीत हमारी होगी।

    मुख्यमंत्री ने शनिवार को बृज और कानपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों पर पराली जलाने के संबंध में दर्ज मुकदमें सरकार वापस ले रही है। सुनील बंसल ने विधायकों से कहा कि सदस्यता सहित पार्टी के दूसरे अभियान में पूरी रुचि लें। वोट जरूर बढ़वाएं। कोई भ्रम में ना रहे, सबकी रिपोर्ट हमारे पास है। उन्होंने आगामी चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से समझाई। कहा कि जनप्रतिनिधि और संगठन के लोग सामाजिक सम्मेलनों, जल्द शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान में पूरी रुचि लें। इस बार डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है।

    विधायक तालमेल बनाएं, जिलाध्यक्ष दरबार ना लगाएं: स्वतंत्रदेव

    प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि चुनाव के समय टिकटार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। जिला और शहर संगठन के लोग ऐसे लोगों को ज्यादा हवा ना दें। वे नए टिकटार्थी पैदा ना करें। पूरा ध्यान चुनावी तैयारियों पर केंद्रित करें। उन्होंने विधायकों से कहा कि संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाएं। वहीं जिला और शहर अध्यक्षों को नसीहत दी कि वो अपने यहां दरबार ना लगाएं। कानपुर क्षेत्र की बैठक में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्या, दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी व प्रियंका रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

    मंथन बैठक की कवायद का यह है मकसद

    भाजपा इन दिनों चुनावी मंथन में जुटी है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में क्षेत्रवार बैठकों में इलाकेवार नब्ज टटोली जा रही है। तालमेल ठीक रखने को जनप्रतिनिधि और संगठन साथ बुलाए गए हैं। इन बैठकों में सुझाव मांगे गए कि चुनावी गुणा-गणित भाजपा के पक्ष में करने को क्या-क्या और करने की जरूरत है। यूपी के रण में अब करीब तीन महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा ने अपने चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी है।

  • हत्या कर शव गंगा नदी में फेंकने वाले 4 हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या की वजह सुन आप दंग रह जाएंगे

    दिनांकः 04.08.2021 को थाना मानिकपुर प्रतापगढ में खमसरा घाट गंगा नदी में बरामद अज्ञात शव पुरूष की शिनाख्त व उसकी हत्या का सफल अनावरण करते हुये हत्या में शामिल 04 अभियुक्त की गिरफ्तार

    दिनांक 04.08.2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे थाना मानिकपुर स्थित खमसरा घाट गंगा नदी के तट पर एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था, जिसकी काफी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पायी थी, तत्पश्चात अज्ञात के रुप में उसके शव का स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी हाउस प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया था। इसी दौरान दिनांक 06/08/2021 को मृतक की पहचान धर्मेन्द्र सरोज पुत्र रामनाथ सरोज नि0 पाटीहार थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। इस सम्बन्ध में वादी श्री रामनाथ सरोज की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अर्जुन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमें की विवेचना/साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। विवेचना/साक्ष्य संकलन दौरान 04 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया। कल दिनांक 13.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री सुभाष यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1. अंकुर मौर्या 2. सिद्धार्थ उर्फ बृजेश सोनकर 03. शिवसागर उर्फ सियारे यादव 4. पूजा सरोज को थानाक्षेत्र मानिकपुर के रहमत अली तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

    1. अंकुर मौर्या पुत्र रामकृष्ण मौर्या निवासी ग्राम पाटीहार थाना मानिकपुर प्रतापगढ़।
    2. सिद्धार्थ उर्फ बृजेश सोनकर पुत्र सजन लाल नि0 ग्राम टिकरिया (अशोग) थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़।
    3. शिवसागर उर्फ सियारे यादव पुत्र राम अजोर निवासी ग्राम पाटीहार थाना मानिकपुर प्रतापगढ़।
    4. पूजा सरोज पत्नी स्व0 धर्मेन्द्र सरोज निवासी अल्लौपुर बुखारी थाना मानिकपुर प्रतापगढ़।

    बरामदगीः-

    1. 02 अदद मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)।
    2. घटना में प्रयुक्त बीयर की केन जिसमें नींद की गोली डालकर मृतक को अभियुक्तों ने पिलाया था।
    3. मृतक धर्मेन्द्र सरोज का बैग जिसमें आधार कार्ड आदि कागजात व उसके कपड़े हैं।

    पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर मौर्या, सिद्धार्थ सोनकर उर्फ बृजेश व शिवसागर उर्फ सियारे यादव ने बताया की मृतक धर्मेन्द्र कुमार सरोज व अभियुक्त अंकुर मौर्या से काफी दिनों से मित्रता रही है अंकुर मौर्या की पाटीहार में एक बड़ी परचून की दुकान है जिससे मृतक धर्मेन्द्र सरोज व उसकी पत्नी पूजा सरोज सामान खरीदकर अपने घर अल्लौपुर बुखारी में एक छोटी सी दुकान चलाते थे, लगभग दो वर्ष पूर्व अंकुर मौर्या ने मृतक धर्मेन्द्र सरोज जो कि मोटरसाइकिल के मैकेनिक का कार्य करता था को कानपुर शहर स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान में काम दिलवा दिया और मृतक कानपुर में रहकर मैकेनिक का कार्य करने लगा तथा बीच-बीच में अपने घर आता जाता था, मृतक जब कानपुर में काम करने लगा तो उसकी पत्नी पूजा देवी अंकुर मौर्या की दुकान से सामान खरीदने व आने जाने लगी तथा अंकुर मौर्या व मृतक धर्मेन्द्र सरोज की पत्नी पूजा सरोज की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ गई और वे दोनों लगातार एक दूसरे से लम्बे समय तक फोन पर बात करने लगे, जिसका संदेह मृतक धर्मेन्द्र सरोज को हुआ तो मृतक व उसकी पत्नी पूजा के बीच आये दिन विवाद होने लगा जिससे क्षुब्ध होकर पूजा सरोज व अंकुर मौर्या ने अपने बीच से धर्मेन्द्र सरोज को हटाने की योजना बनायी, अंकुर मौर्या ने अपने ही गांव के अपराधी किस्म के अभियुक्त शिवसागर उर्फ सियारे यादव से धर्मेन्द्र सरोज की हत्या के सम्बन्ध में बात की तो सियारे यादव ने अपने अपराधी साथी सिद्धार्थ सोनकर उर्फ बृजेश से मिलवाया और 15 हजार रूपये एडवांस व बाकी हत्या के बाद पैसे लेने की बात उसके बाद चारों अभियुक्तो ने धर्मेन्द्र सरोज की हत्या की योजना बनायी,उसके बाद जब मृतक धर्मेन्द्र सरोज दिनांक 03/08/2021 को शाम के समय कानपुर से अपने घर के लिये चला तो अंकुर मौर्या और उसकी पत्नी जरिये दूरभाष लगातार उससे फोन से सम्पर्क में रहे तथा रात लगभग 22.30 बजे कस्बा मानिकपुर से अंकुर मौर्या व सिद्धार्थ सोनकर ने धर्मेन्द्र सरोज के बस से उतरने के बाद अपनी बाइक पर बिठाकर एकान्त में ले गये जहां अभियुक्त शिवसागर उर्फ सियारे यादव पहले से मौजूद था,उन लोगो ने मृतक को बियर की केन में 5-6 नींद की गोलियां डालकर पिलाकर बेहोश कर दिया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, उसके पश्चात उसके शव को छिपाने के लिये उसके कपड़े उतारकर शव को अपनी मोटरसाइकिलों से रात्रि में खमसरा घाट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया तथा मृतक के बैग को झाड़ियों में फेंक दिया, जिसको अभियुक्तगणों की निशादेही पर बैग व बियर की केन को बरामद किया गया ।

    पुलिस टीम-

     प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0 श्री नन्हे लाल यादव, उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार, हे0का0 रविन्द्र यादव, का0 आयुष ,का0 मनीष, का0 अभिषेक पाण्डेय, आरक्षी चालक का0 संतोष कुमार राय, म0का0 शबनम चौहान व म0का0 टीनू कुमारी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

    नोट- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना के अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को 15,000/- रू के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

  • जब तक काले कृषि कानून नहीं होंगे वापस,खत्म नहीं होगा धरना,राकेश टिकैत

    मथुरा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ जाते समय यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव बरौली के पास भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया. राकेश टिकैत ने सभी किसानों को तीनों कृषि कानूनों का जोर-शोर से विरोध करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसानों को किसान विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करना होगा. जब तक सरकार काले कृषि कानून को वापस नहीं लेती, हमारा आंदोलन समाप्त नहीं होगा.

    राजधानी लखनऊ जाते समय किसानों से रूबरू हुए राकेश टिकैत ने बताया कि वह लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो किसानों के मुद्दे हैं, जिनको सरकार नहीं मान नहीं, इन सारे मुद्दों पर कार्यक्रम में बातचीत होगी. तीनों कषि कानून जब तक वापस नहीं होंगे और जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनेगा, तब तक दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना समाप्त नहीं होगा.

    राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए यह संदेश है कि अब उठ जाओ और चलो इस लड़ाई में शामिल होने के लिए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि सरकार से क्या उम्मीद लग रही है तो उन्होंने कहा कि अभी कोई उम्मीद नहीं लग रही है. वह लोग 8-9 महीने से धरने पर बैठे हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि सरकार कह रही है आप बात नहीं करते तो उन्होंने कहा कि बात करने के लिए ही उनके दरवाजे पर बैठे हुए हैं.

  • प्रधान उम्मीदवार को मतदाताओं को रसगुल्ला खिलाना पड़ा भारी रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार,देखे ख़बर

    अमरोहा प्रधान उम्मीदवार सौ किलो रसगुल्लों के साथ गिरफ्तार

    अमरोहा में एक प्रधान प्रत्याशी मतदाओं को रिझाने के लिए रसगुल्ले बांट रहे थे अभी प्रधान प्रत्याशी रसगुल्लों के पैकेट बांट ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने उनके घर छापा मारकर 100 किलो रसगुल्ले बरामद कर प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया

    पुलिस के अनुसार मतदाताओं को रिझाने के लिए गुलाबजामुन बांटने की सूचना पर रुखालू में प्रधान पद के दावेदार के मकान पर छापा मारा गया था इसमें करीब एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किया गया है उधर गांव करनपुर माफी निवासी ब्रजपाल उर्फ बिरजू को अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी एक ऐ एक तरीके खेज रहे हैं कोई शराब बांट रहा है तो कोई खाने की पार्टी दे रहा है गिफ्टें बांटी जा रही हैं गांव गांव में माहौल गर्मा गया है वोटरों को रिझाने के लिए  प्रत्याशी दारू, मुर्गा और मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं

  • विदाई के समय दुल्हन इतना रोई कि हो गई मौत मचा हड़कंप,देखे ख़बर

    विदाई के समय दुल्हन इतना रोई कि हार्ट अटैक से हो गई मौत

    भुवनेश्वर। जिस घर से उसकी डोली उठने जा रही थी, उसी घर से अब उसकी अर्थी उठेगी। दर्दनाक घटना ओडिशा के सोनपुर की है जहां विदाई के वक्त एक दुल्हन की मौत हो गई।

    अचानक खुशियों के घर मे मातम आप को बता दें कि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप अपने आंख की आँसू नही रोक पाएंगे मामला एक शादी के घर का है जहाँ खुशी खुशी शादी हुई सारी रस्मे अदा की गई जब दुल्हन की डोली उठने लगो तो कि दुल्हन फूट-फूटकर रो रही थी कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

    मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है कुछ महीने पहले ही गुप्तेश्वरी के पिता मोरारी साहू की मौत हुई थी जिसके बाद से वह सदमे में थी।

  • यूपी पंचायत चुनाव: चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च सीमा तय किया, देखे आप चुनाव में कितना कर सकते है खर्च, देखे रिपोर्ट

    यूपी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के पहले निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की चुनावी खर्च सीमा केवल चार लाख रुपये निश्चित की है। अन्य प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा वर्ष 2015 में हुए चुनाव के समान ही रहेगी। अर्थात् ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार चुनाव में केवल 75 हजार रुपये ही खर्च कर सकते हैं और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के लिए चुनावी व्यय सीमा डेढ़ लाख रुपये रहेगी। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव खर्च एक समान निश्चित किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) को 75 हजार रुपये से अधिक धन खर्च करने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव खर्च पर निगरानी करने के लिए जिलों में कमेटी का गठन होगा। पंचायत चुनाव में नामांकन की जमानत राशि और नामांकन पत्र में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। आरक्षित वर्ग के नेताओं को पूर्व की भांति मध्य जमानत राशि ही जमा करनी होगी। उत्तर प्रदेश के 826 ब्लाक प्रमुख पदों पर आरक्षण फार्मूला लागू करने के लिए शुक्रवार को प्रस्तुतिकरण किया गया।

    अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के समक्ष आरक्षण शून्य करने या चक्रानुक्रम लागू करने की स्थितियों पर विचार किया गया । शून्य किए जाने से ब्लाक प्रमुख पद पर वर्ष 1995 जैसा आरक्षण होगा

    । चक्रानुक्रम लागू किया तो वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षित सीटों का निर्धारण होगा । सूत्रों ने बताया कि दोनों फार्मूलों में सीटों के आरक्षण में अधिक बदलाव नहीं होगा ।

    सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत प्रधान पदों के आरक्षण का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा । इसके बाद ही शासन स्तर से आरक्षण की कोई व्यवस्था लागू करने का निर्णय हो सकेगा ।

    उम्मीद है कि चक्रानुक्रम फार्मूला ही अमल में लाया जाएगा , क्योंकि आरक्षण शून्य किए जाने पर कोर्ट में मामला उलझने की आशंका अधिक है ।

  • भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37,000 के पार,   एक दिन में आए रिकॉर्ड केस….

      
    नई दिल्ली :-
    देश में कोरोना का कहर कब थमेगा यह कहना अभी बेहद मुश्किल है। यहां मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामले  37,000 के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1218 पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है। 

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है (इसमें 26,167 सक्रिय मामले है। वहीं  9,950 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है। 

  • Pratapgarh:शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखे खबर

    एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार –

    पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 श्री महेश कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 112/20 धारा 307, 504, 506 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित अभियुक्त मो0 हासिम खां पुत्र मो0 अहमद खां नि0 गयासपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। मो0 हासिम थाना कुण्डा का एच0एस0 16ए मजारिया अभियुक्त है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर कई अभियोग पंजीकृत हैं।

  • Lockdown:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

    लखनऊ
    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

    वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए विधान सभा के विशेष सत्र बुलाने की मांग

    कोरोना से उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर कारगर कदम उठाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए – अखिलेश

    राज्य सरकार केवल अधिकारियों के भरोसे जनता को नहीं छोड़ सकती है-अखिलेश यादव

    विपक्ष संकट के समय समाधान में ऐसे सुझाव दे सकता है जिससे प्रभावी नियंत्रण हो सके – अखिलेश यादव

    नौकरशाही पर ही पूरी तरह निर्भरता ठीक नहीं – अखिलेश यादव

    विपक्ष की संयुक्त भूमिका से ही उत्पन्न गम्भीर समस्याओं का निदान हो सकता है-अखिलेश यादव

    अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा है-अखिलेश यादव

    जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता के अभाव में मरीजों की सही-सही संख्या का पता नहीं चल रहा है-अखिलेश ।

    कोरोना के खिलाफ लड़ाई लम्बी चलने वाली है-अखिलेश

  • उत्तर प्रदेश: लॉक डाउन के चलते कूलर कारोबारी बदहाली की कगार पर, देखे पूरी खबर

    कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, गर्मियों के मौसम में हर साल ठंडक देने वाले उपकरणों का कारोबार करोड़ों रुपए का है,साथ ही इस कारोबार से सैकड़ों मजदूर जुड़े हुए हैं,लॉक डाउन के चलते जहां लोग पंखे कूलर नहीं खरीद रहे हैं,वहीं समय बीतने के साथ दुकानदारों के माथे पर शिकन बढ़ती जा रही है

    गर्मियों के सीजन मे बाजार में ठंडक देने वाले उपकरणों का कारोबार काफी ज़्यादा होता है,पंखे कूलर कारोबारियों के लिए मार्च से जून तक का महीना सबसे अहम होता है,इस साल मार्च के महीने के आखिरी में कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन लागू हो गया जिससे कारोबारी परेशान है. कारोबारियों ने गर्मियों के सीजन के लिए कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी,और बड़े पैमाने पर कूलर बनाना शुरू कर दिए थे, कारोबार के लिए कारोबारियों ने बैंक से लोन लेने के साथ लोगो से कर्जा भी लिया था लेकिन इस साल अभी तक एक भी कूलर की बिक्री शुरू नहीं हो पाई है,कूलर न बिकने ने से जहां कारोबारी परेशान है,वहीं उनके समान साल भर की चिंता बनी हुई है!

    मुरादाबाद जनपद के देहात क्षेत्र स्थित गांवों में स्थानीय निवासी बड़े पैमाने पर कूलर तैयार करते हैं और यहाँ ज्यादातर घरों में कूलर बनाये जाते हैं,कारोबारियों के घर में तैयार कूलर का स्टॉक रखा हुआ है,लेकिन खरीदार दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं,लॉक डाउन से कारोबारी तैयार कूलरों को दुकान तक नहीं ले जा सकते और कूलर तैयार करने वाले मजदूर घरों में खाली बैठे हैं,कारोबारियों की परेशानी यह भी है.कि अगर लॉक डाउन आगे बढ़ता है,तो जून में बारिस शुरू हो जाएगा और उसके बाद कूलर बिक्री के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा,ज्यादातर कारोबारी कर्ज चुकाने और परिवार के पालन पोषण को लेकर चिंतित हैं!